
खाई में गिरी एंबुलेंस, चालक और कर्मचारी बाल-बाल बचे
- ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
मंडला . मंडला निवास मार्ग में बबलिया रिपटा से चकदेही मेंहदवानी पहुंच मार्ग पर मुरलापानी गाँव में एक एंबुलेंस का संतुलन बिगडऩे से वह सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में एंबुलेंस चालक और उसमें बैठे कर्मचारी बाल-बाल बच गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल मदद के लिए हाथ बढ़ाया और घायलों को बबलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।
बताया गया कि हादसा तब हुआ जब एंबुलेंस चालक बबलिया रिपटा से चकदेही मेंहदवानी में जा रहा था। इसी दौरान घाट पर एम्बुलेंस से चालक ने अपना संतुलन खो दिया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वाहन पलटते ही ग्रामीणों ने दौड़कर मदद की। उन्होंने फौरन घायलों को वाहन से बाहर निकाला। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और तुरंत बबलिया स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। फिलहाल वाहन का चालक और उसमें बैठे अन्य कर्मचारी सही सलामत है
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं