A description of my image rashtriya news संभाग के कैडेट्स को बताए एक अच्छे लीडर के गुण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

संभाग के कैडेट्स को बताए एक अच्छे लीडर के गुण

 


संभाग के कैडेट्स को बताए एक अच्छे लीडर के गुण


  • एनसीसी कैडेट्स के लिए मिशन लीडरशिप फोर्ज कार्यशाला
  • प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में नेतृत्व क्षमता विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला


मंडला -  प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय मिशन लीडरशिप फोर्ज, एसएससीडी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स में नेतृत्व क्षमता और व्यक्तित्व का विकास करना था। कार्यशाला के मुख्य अतिथि 1 एमपी आर्टि रेजीमेंट एनसीसी जबलपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रांत त्यागी (सेना मेडल) थे। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को परिदृश्य आधारित साक्षात्कार देने, छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने और प्रभावी टीम बनाने के तरीकों के बारे में बताया। कर्नल त्यागी ने प्रोजेक्टर और उदाहरणों की मदद से पूरे संभाग के कैडेट्स को समझाया कि एक अच्छे लीडर में कौन-कौन से गुण होने चाहिए।

क्राइस्ट चर्च स्कूल, जबलपुर के प्राचार्य श्री सितिज शायरील जेकॉब ने तकनीकी बदलावों और डिजिटलीकरण को अपनाने पर जोर दिया। एग्रीकल्चर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. राहुल डोंगरे ने स्वस्थ जीवन शैली और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। मनोवैज्ञानिक डॉ. सुमित पासी ने बताया कि मनोविज्ञान कैसे समस्या-समाधान की क्षमता विकसित करता है। ब्रेन चाइल्ड स्कूल के प्राचार्य श्री निशांत शुक्ला ने प्रभावी संवाद और टीम वर्क के महत्व पर प्रकाश डाला।


इस ऐतिहासिक कार्यशाला में 1 एमपी आर्टि रेजीमेंट एनसीसी जबलपुर से सूबेदार मेजर राकेश कुमार, सूबेदार सुनील कुमार और अन्य पीआई स्टाफ समेत जबलपुर संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों और स्कूलों के एनसीसी अधिकारी और कैडेट्स भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्राचार्य डॉ. अनिल गुप्ता और एनसीसी अधिकारी डॉ. राजेश धुर्वे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश धुर्वे ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन एनसीसी अधिकारी डॉ. राजेश मस्तकार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.