नावरा घाघरला रोड पर बने गड्ढों से परेशान ग्रामीण शिकायत के बाद जागा PWD विभाग गड्ढों का किया भराव
ग्रामीणों की शिकायत के बाद जागा PWD विभाग ।
रोड पर बने गड्ढों में गिट्टी माल डालकर किया भराव
ग्राम घाघरला.नावरा रोड पर बने गड्ढों से परेशान ग्रामीणों की समस्या का PWD विभाग द्वारा रोड पर बने गड्ढों में गिट्टी डालकर भराव कर दिया गए ।इस समस्या को लेकर 15 दिन पहले ही । ग्रामीणों ने खराब ओर बदहाल रोड की समस्या बताई थी ।
जिसके बाद मध्यप्रदेश लोक विभाग निर्माण द्वारा तत्परता दिखाते हुए रोड पर बने गड्ढों का भराव किया।
घाघरला निवासी हरिओम राठौड़ ने बताया कि दो दिन पहले ही मध्यप्रदेश लोक विभाग निर्माण ( लोक पथ ) एप के माध्यम से ऑन लाइन शिकायत की थी। उसके बाद नावरा घाघरला रोड पर गड्ढों का भराव किया गया है।
अभी भी बहुत सारे गड्ढे रोड पर स्थित हैं । बारिश के कारण रोड की स्थिति पूरी खराब हो गई है। कुछ बड़े गड्ढों के भराव से वाहन चालकों को थोड़ी राहत जरूर होगी परंतु समस्या हल नहीं हुई।
कोई टिप्पणी नहीं