“सड़क पर मौत बिछी है… और सब चुप हैं!”
🔥 “सड़क पर मौत बिछी है… और सब चुप हैं!”
साथियों!
एक से बढ़कर एक नेता बने बैठे हैं,
लेकिन किसी ने सड़क की तरफ देखा भी है क्या?
➡ नावरा से घाघरला – बड़े-बड़े गड्ढे!
➡ हैदरपुर से घाघरला – चलना मुश्किल!
आम जनता, गरीब किसान, मजदूर… किसे फिक्र है?
सब रोटी सेकने में लगे हैं, किसी की जुबान नहीं खुलती।
सड़कों पर जान जोखिम में है, लेकिन नेताओं को केवल अपने स्वार्थ की चिंता!
छूट भैया नेताओं की वजह से ये हाल है।
बुरा लगे तो लगे दस बार…
लेकिन सच यही है –
जनता की आवाज दबाई जा रही है।
अब समय आ गया है आवाज उठाने का!
जनहित में, सड़क सुधार अभियान चलाइए –
वरना ये गड्ढे हर रोज़ किसी की जान ले सकते हैं!
#सड़क_बचाओ #जनहित #आवाज़_उठाओ #नेताओं_को_जवाबदो
---
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं