grp पुलिस थाना परिसर में किया गया पौधा रोपण
न्यायाधीश द्वारा "विधिक सेवा, प्रकृति की रक्षा" के अंतर्गत grp पुलिस थाना परिसर में किया गया पौधा रोपण
नैनपुर- नैनपुर में माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के कुशल मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति नैनपुर द्वारा "विधिक सेवा, प्रकृति की रक्षा" अभियान के अंतर्गत grp थाना परिसर के आस-पास के स्थान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन आदिल अहमद खान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की उपस्थिति में किया गया। जहां उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में थाना प्रभारी पुलिस थाना grp नैनपुर, पुलिस् अधिकारी व पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं