A description of my image rashtriya news ज्ञान ज्योति के विद्यार्थियों का किंग-फिशर ग्रुप द्वारा सम्मान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ज्ञान ज्योति के विद्यार्थियों का किंग-फिशर ग्रुप द्वारा सम्मान

 


ज्ञान ज्योति के विद्यार्थियों का किंग-फिशर ग्रुप द्वारा सम्मान

नैनपुर - नैनपुर विकास समिति द्वारा संचालित संस्था ज्ञान ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल नैनपुर में किंग-फिशर मंडला के सदस्य गण  चन्द्रकान्त जोशी,  कुंजबिहारी सोनी,  सचिन ठाकुर एवं  रिषभ केवट द्वारा सत्र 2024-2025 में पूर्व-प्राथमिक, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विभाग के कक्षावार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल एवं कूपन देकर सम्मानित किया।

संस्था अध्यक्ष बेनीश्याम खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष  सत्यनारायण खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष  बंशीधर अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष  कृष्णा पंजवानी, संस्था प्राचार्य  प्रवीण नायडू, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी प्रभारी  एस. एन. अय्यर, माध्यमिक प्रभारी  एम. एम. जायसवाल, प्राथमिक प्रभारी  अनिता यादव, पूर्व प्राथमिक प्रभारी  रेखा रजक, एवं वरिष्ठ शिक्षक  बी. एल. देशमुख मंच पर उपस्थित रहे। अंत में संस्था अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने समस्त छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया और कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन में संस्था अध्यक्ष  बेनीश्याम खण्डेलवाल, एवं प्राचार्य  प्रवीण नायडू ने अतिथियों एवं उपस्थित जनों को धन्यवाद प्रेषित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.