दो जिंदगियां लील गई कंटेनर की टक्कर, मां-बेटे की मौके पर मौत
दो जिंदगियां लील गई कंटेनर की टक्कर, मां-बेटे की मौके पर मौत
- मंडला-जबलपुर NH-30 मार्ग में हादसा
- बेलगाम, तेज रफ्तार कंटेनर ने तीन बाईक सवारों को मारी टक्कर

मंडला . मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार कंटेनर तीन बाईक सवार को जोरदार टक्कर मारकर आगे फरार हो गया। कंटेनर की टक्कर से एक बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा फूलसागर क्षेत्र के वेलवेदर स्कूल के सामने हुआ। हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और फरार कंनटेर को पकडऩे टिकरिया थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद भागते कंनटेर को टिकरिया पुलिस ने पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी अनुसार रायपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में नारायणगंज चिरईडोंगरी निवासी 43 वर्षीय महिला संगीता बर्मन और उसके 21 वर्षीय बेटे मोहित बर्मन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों मां-बेटे पोल्ट्री का कारोबार करते थे और मंडला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कंटेनर का शिकार हो गए।

बताया गया कि मां, बेटे को टक्कर मारने के बाद कंटेनर चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसने जबलपुर की ओर जाते हुए दो और बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मंडला जनपद के सब इंजीनियर डोंगरे और सागर निवासी गोपाल उइके और उनके परिजन शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्काल हादसे में घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा।

बताया गया कि कोतवाली पुलिस की सूचना पर टिकरिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुम्हा के पास कंटेनर को रोक लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। कंटेनर और चालक को बाद में कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं