महाविद्यालय नैनपुर में मनाया गया विश्व मानवता दिवस
महाविद्यालय नैनपुर में मनाया गया विश्व मानवता दिवस
नैनपुर - विश्व मानवता दिवस पर शासकीय महाविद्यालय नैनपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए प्राचार्य डॉ. जी सी मेश्राम एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ ज्योति सिंह के संयोजन में तथा डॉक्टर संजीव कुमार सिंह एवं रिया अवधवाल के सहयोग से निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गईं जिसका विषय था वैश्वीकरण के युग में मानवता का महत्व "
मानव श्रृंखला बनाकर तथा रैली निकाल कर मानवता का संदेश दिया गया l इसी तारतम्य में परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमे डॉ देव प्रकाश उइके ने मानवता पर उदाहरण प्रस्तुत कर अपनी बात रखी डॉ रवि यादव ने मानवता को अपने जीवन पर उतारें ,इस बात पर अपनी बात रखी, डॉ संजीव कुमार सिंह ने वैश्वीकरण के युग में मानवता का महत्व पर अपनी बात रखी,कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ राजेश मस्तकर, डॉ राम सिंह धुर्वे, डॉ जे एस उर्वेती ,श्री एम के बघेल, डॉ प्रियंका चक्रवर्ती,श्री रविन चौहान, डॉ कुलभूषण रजक,रश्मि जैन ,डॉ .लक्ष्मी सिंह राजपूत श्री नरेंद्र राहंगडाले श्री विनोद ठाकुर,अमित सेन उपस्थित रहे।
प्रवीण ठाकुर ने जोशीले भाषण देकर मानवता को पहली प्राथमिकता में रखने पर जोर दिया छात्राओं में रश्मि उइके,नंदनी धुर्वे ,नंदनी झरिया ने भाग लिया ,कार्यक्रम में सबका आभार डॉ ज्योति सिंह ने व्यक्त किया..
कोई टिप्पणी नहीं