"गड्ढों में समा रही जिंदगियां, सत्ता के सुख में मदहोश भाजपाई!"अजय रघुवंशी कांग्रेस नेता
गड्ढों के शहर में मौत का तांडव
निकम्मे भाजपाई मस्त,जनता पस्त....
.............. रघुवंशी
बुरहानपुर।
नगर निगम से लेकर जनपद, जिला पंचायत,विधानसभा से लेकर लोकसभा तक भाजपा की सरकार,फिर भी विकास के नाम पर जीरो, जनता विकास विकास करते हुए पस्त हो गई ।।
किन्तु भाजपा के जनप्रतिनिधियों को केवल मस्ती सूझ रही है,फर्जी विकास,करोड़ो अरबो की झूठी घोषणाएं बस यही इनका शौक रह गया है,इनके इसी निकम्मेपन का नतीजा ये रहा कि बिटिया रोड पर नगर की बिटिया को ही काल ने अपने गाल में समा लिया,किन्तु फिर भी इन बेशर्म नेताओ को शर्म नही आ रही कि वे सड़को के गड्ढे भरने का काम चालू करे।
उक्त आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव अजयसिंह रघुवंशी ने जिले के तमाम भाजपा जनप्रतिनिधियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधि जनता की सेवा से विमुख हो चुके है,ओर उनमें काम करने इच्छा ही नही बची,।यही कारण है कि पूरा जिला खराब सड़को से बेहाल है,इन्ही खराब सड़को के फलस्वरूप एक युवा बेटी परिवार से छीन गई,।
श्री रघुवंशी ने कहा कि आगामी सप्ताह में गणेश जी की स्थापना होना है,बल्कि अभी से ही गांव गांव में प्रतिमा ले जाने का सिलसिला प्रारम्भ है,पूरे महाराष्ट्र में बुरहानपुर से ही प्रतिमाएं जाती है,वे किस मुसीबत से प्रतिमा ले जा रहे है,केवल वही जानते है।
श्री रघुवंशी ने समस्त जनप्रतिनिधियों से कहा कि जरा सी भी शर्म बची हो तो आगे से कोई मौत इन गड्डो के कारण ना हो ऐसा इंतजाम करे।
कोई टिप्पणी नहीं