A description of my image rashtriya news बिजली विभाग का बड़ा कारनामा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बिजली विभाग का बड़ा कारनामा




बिजली विभाग का बड़ा कारनामा 


  •  एक कच्चे घर का एक बल्ब का बिजली का बिल 33हजार 272रु 

  • तो कही और का बिल 27000 हजार रुपए एक और  24119 का बिल



नैनपुर - किसान खाद के लिए दो-चार हो रहा है- तो वहीं आम जनता बेतहाशा बिजली बिल से खासी परेशान है। हालत यह है कि लोगों को हजारों रुपए के बिजली बिल थमाए जा रहे हैं। और यदि घर के आंगन में छोटा-मोटा व्यापार व्यवसाय में एक बल्ब भी है तो, उनका बिल इतना दिया जा रहा है जितना कि यह लोग साल भर में भी नहीं कमा पाते हैं…



जी हां ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के मंडला जिला अंतर्गत नैनपुर क्षेत्र का सामने आया है जहां एक महिला को बिजली विभाग ने 33 हजार 272 रुपए का बिल थमा दिया है..?



 दरअसल नैनपुर वार्ड नंबर 10 में रहने वाली बुजुर्ग महिला, जिनके पति का कोरोना काल में देहांत हो गया था, किसी तरह महिला श्रीमती रुबीना बेगम अपने बच्चों को पालने पोसने के लिए घर के सामने छोटी-मोटी kiraana डेली नीड्स का सामान बेच कर गुजर बसर कर रहीं हैं। देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं… मगर लगता है कि तानाशाह नौकरशाहों को यह पसंद नहीं है..? तभी तो इस पीड़ित महिला के द्वारा घर के मीटर से एक बल्ब जलाने के एवज में 33 हजार रुपए से ज्यादा का बिजली का बिल थमा दिया है। इसी क्षेत्र का एक और दूसरा मामला भी सामने आया है जहां मोहम्मददीन अंसारी को भी बिजली विभाग ने 27 हजार रुपए का बिल थमा दिया है..? इसको लेकर पीड़ित बुजुर्ग महिला श्रीमती रुबीना बेगम कहतीं हैं कि, किसी तरह घर से व्यवसाय कर अपने बच्चों को पाल रही हैं और पाई-पाई जोड़कर बेटी के विवाह के लिए तैयारी कर रहीं हैं, ऐसे में विभाग द्वारा 33 हजार रुपए से ज्यादा का बिल दिए जाने वे काफी चिंतित है। पीड़ित महिला रोते हुए कहतीं हैं कि वे किसी हाल में इस बिजली का बिल भुगतान नहीं कर सकती..! क्योंकि उनका इतना सामर्थ नहीं है… यही हाल दूसरे पीड़ित का भी है।



अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि नैनपुर की तरह मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बिजली विभाग इस तरह के मनमाने बिल थमा रहा है, जिससे आमजन परेशान और हलाकान है। इन्हें राहत देने के लिए जनप्रतिनिधि कब और क्या कदम उठाएंगे सवाल बरकरार है,



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.