हाईटेंशन की चपेट में आया किसान, मौके पर मौत
खेत से गुजरी हाईटेंशन की चपेट में आया किसान, मौके पर मौत
- ग्रामीणों ने शव को रखकर घंटो किया प्रदर्शन, लापरवाह बिजली कंपनी पर कार्रवाई की मांग
मंडला . जिले के बम्हनी थाना अंतर्गत ग्राम ग्वारा में मंगलवार की दोपहर हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब किसान खेत गया हुआ था। अचानक उसके ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन से वह टकराया और जमीन पर गिर गया। लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी जान जा चुकी थी। घटना के बाद परिजनों ने शव को रखकर जमकर हंगामा किया, और लापरवाह विद्युत कंपनी वितरण पर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी अनुसार बम्हनी थाना अंतर्गत ग्राम ग्वारा में एक किसान अपने खेत पर पानी चला रहा था, इस दौरान वह खेत से गुजरी झूलती बिजली लाइन की चपेट में आने से घटना का शिकार हो गया देखते ही देखते उसकी मिनटों में दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने यहां लापरवाह बिजली कंपनी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया है। जहां अधिकारियों के पहुंचने के बाद उन्हें दोषियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन मिला तब जाकर वह सड़क से शव को हटाया।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां ग्वारा क्षेत्र में किसानो के खेत से गुजरी लाइन कई महिनो से झूल थी, जिसका सुधार कार्य करने को लेकर बिजली विभाग को मौखिक -लिखित रूप से दर्जनों बार शिकायत करते हो गया। बावजूद इसके ध्यान नहीं दिया गया। मंगलवार को हुई घटना से क्षेत्रीय ग्रामीण में दुख का माहौल है। किसानो का कहना है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से किसान की मौत गई है। इधर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है। मृतक किसान की पहचान नरसिंह जंघेला 55 वर्ष ग्राम ग्वारा के रूप में हुईं है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बम्हनी थाना पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं