A description of my image rashtriya news घुघरी में दिनदहाड़े शराब की दुकान में लूट - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

घुघरी में दिनदहाड़े शराब की दुकान में लूट

 


दिनदहाड़े लूट- घुघरी में शराब दुकान के कर्मचारियों से 1.5 लाख लूटे

  • दो अज्ञात बाइक सवारों ने वारदात को दिया अंजाम, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

मंडला . जिले की घुघरी तहसील में दिनदहाड़े लूट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पेट्रोल पंप के पास स्थित एक देशी शराब की दुकान के सामने दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने कर्मचारियों से एक बैग छीन लिया, जिसमें करीब 1 लाख 50 हजार रुपए रखे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए।

बताया गया कि यह घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई गई है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और उनकी तलाश करने का काम शुरू कर दिया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.