A description of my image rashtriya news ग्राम तिलई के स्कूल में भूत का डर, दहशत में गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा रहे स्कूल - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ग्राम तिलई के स्कूल में भूत का डर, दहशत में गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा रहे स्कूल



ग्राम तिलई के स्कूल में भूत का डर, दहशत में गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा रहे स्कूल


 नैनपुर- नैनपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम तिलई की एकीकृत हाई स्कूल में लगभग 208 बच्चे हैं, ये बच्चे तीन दिन से  स्कूल नहीं आ रहे। वजह हैं कि गांव में अफवाह उड़ गई हैं कि इस स्कूल में भूत का साया है । डर ऐसा घर कर गया कि मां-बाप बच्चों को भेज ही नहीं रहे है।

दरअसल इस स्कूल में भोजन की छुट्टी के उपरांत बच्चे जब वापिस स्कूल आए तो उनमें से तीन बच्चों को चक्कर खाकर अचानक गिरने लगे। कोई सिर पीटकर तेज - तेज रोने लगे, किसी को पेट में दर्द होने लगा ।


शिक्षकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए गांव के ही आरोग्यम में दिखाया जाता है इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी बंजर में उनका उपचार करवाते हैं। 

2 तारीख को एक बच्ची की तबियत खराब हुई थी तो हमने सामने स्वस्थ केंद्र से ANM  मैडम आई और उन्होंने मैडिसन दिया, सिर में दर्द होने के कारण बम्हनी स्वस्थ केंद्र पहुंचाया गया वहां उपचार हुआ लेकिन दर्द में आराम नहीं तो मंडला जिला स्वस्थ केंद्र पहुंचाया गया। शाम को बालिका वापिस आ गई थी पालक ने बताया कि बालिका को माइग्रेन की समस्या थी । 

फिलहाल भूत प्रेत की अपवाह से स्कूली बच्चे भयभीत हैं ऐसे में देखना होगा कि उन्हें किस तरह इस अंधविश्वास से बाहर निकाला जाता हैं

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.