A description of my image rashtriya news मोहम्मदपुरा में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का शिकंजा, कालोनाइज़रों को नोटिस — होगी सख़्त कानूनी कार्रवाई।। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मोहम्मदपुरा में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का शिकंजा, कालोनाइज़रों को नोटिस — होगी सख़्त कानूनी कार्रवाई।।

मोहम्मदपुरा में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का शिकंजा, कालोनाइज़रों को नोटिस — होगी सख़्त कानूनी कार्रवाई।।

जिला कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर बुरहानपुर प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत मोहम्मदपुरा में अवैध प्लॉटिंग का भंडाफोड़ किया। शनिवार को अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सीईओ जिला पंचायत बुरहानपुर श्री वीर सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बुरहानपुर श्री अजमेर सिंह गौड तथा राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कृषि भूमि पर बिना डायवर्सन, बिना नगर निवेश विभाग से नक्शा अनुमोदन और बिना कालोनाइज़र लाइसेंस लिए कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। कॉलोनाइज़र ने लोगों को बिजली, पानी, सड़क, नाली, गार्डन जैसी सुविधाएं देने का झूठा आश्वासन देकर प्लॉट बेच दिए। प्रशासन ने इस पर सख़्त रुख अपनाते हुए संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर दिया है।

अपर कलेक्टर श्री चौहान ने स्पष्ट किया कि नियम विरुद्ध कॉलोनी निर्माण करने वालों के खिलाफ किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यदि तय समय सीमा में अनियमितताओं को दुरुस्त नहीं किया गया, तो संबंधितों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओ (राजस्व) श्री गौड ने बताया कि अवैध कॉलोनियों से न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन होता है बल्कि खरीदारों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस कार्रवाई का उद्देश्य लोगों को धोखाधड़ी से बचाना और शहर व गांव में सुनियोजित विकास सुनिश्चित करना है।

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में बिना डायवर्सन, बिना नक्शा अनुमोदन और बिना लाइसेंस किसी भी प्रकार की कॉलोनी विकसित करने पर सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यह कार्रवाई प्रशासन की उस सख़्त नीति का हिस्सा है, जिसके तहत बुरहानपुर में अवैध कॉलोनियों पर नकेल कसने का अभियान तेज किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.