A description of my image rashtriya news NH-30 बना मौत का हाईवे! MP RDC की लापरवाही से बह रहीं ज़िंदगियां, कौन है जिम्मेदार? - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

NH-30 बना मौत का हाईवे! MP RDC की लापरवाही से बह रहीं ज़िंदगियां, कौन है जिम्मेदार?




NH-30 बना मौत का हाईवे! MP RDC की लापरवाही से बह रहीं ज़िंदगियां, कौन है जिम्मेदार? 


  • हाईवे किनारे की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे कर ढाबा व अन्य निर्माण 

  • NH-30 अब विकास की नहीं, विनाश की सड़क 


मंडला - मंडला से रायपुर तक बने NH-30 पर MP RDC की घोर लापरवाही और भ्रष्ट निर्माण नीति ने इस हाईवे को मौत का जाल बना दिया है, जहां पहले से मौजूद पुल-पुलिया को हटाकर मनमर्जी से नई जगहों पर निर्माण कर दिया गया जिससे पानी निकासी की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है और तेज बारिश में जलभराव के कारण लोग बहकर मर रहे हैं लेकिन MP RDC जबलपुर कार्यालय के अफसर मंडला की जनता की तकलीफ को नजरअंदाज कर मौन साधे बैठे हैं, जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं, हाईवे किनारे की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे कर ढाबा व अन्य निर्माण किए जा रहे हैं और कोई रोकने-टोकने वाला नहीं, MP RDC की खामोशी और प्रशासन की निष्क्रियता ने यह साबित कर दिया है कि मंडला की जनता की जान की कोई कीमत नहीं, जब तक कोई बड़ा हादसा या VIP प्रभावित नहीं होगा तब तक न कोई जांच होगी, न कार्रवाई, अब सवाल है कि क्या ये सब जानबूझकर किया गया है? क्या MP RDC अफसरों की मिलीभगत से बनाया गया है यह निर्माण घोटाला? कब होगी जवाबदेही तय और कब रुकेंगी बेगुनाहों की लाशें इस हाईवे पर? मंडला की जनता अब सिर्फ सवाल नहीं पूछ रही, बल्कि न्याय की मांग कर रही है और MP RDC को चेतावनी दे रही है कि व्यवस्था को सुधारो या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार हो जाओ क्योंकि NH-30 अब विकास की नहीं, विनाश की सड़क बन चुकी है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.