सेल्फी के चक्कर में जान जोखिम में! थावर पुल पर भीड़, प्रशासन बेखबर
सेल्फी के चक्कर में जान जोखिम में! थावर पुल पर भीड़, प्रशासन बेखबर
- जरा सी चूक हो सकती हे जानलेवा साबित
- थावर नदी पर बने पुल पर शहर के लोग बड़ी संख्या में ले रहे सेल्फी
नैनपुर - सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि मंडला सिवनी जिले को जोड़ने वाला थावर नदी पर बने पुल पर शहर के लोग बड़ी संख्या में सेल्फी लेने उमड़ रहे हैं । और पुल के ऊपर बनी वॉल में बैठे नजर आते हैं यह पुल हाल मे ही बना हे और फिल्हाल नदी की तेज धारा के ऊपर स्थित है, जहां पर जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है। गंभीर बात यह है कि भीड़ और बढ़ते खतरे के बावजूद पुलिस विभाग या प्रशासन का कोई ध्यान इस ओर नहीं है । ना तो कोई सुरक्षा व्यवस्था की गई है और ना ही लोगों को रोकने-टोकने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद है। जो बेहद खतरनाक है। प्रशासन अगर समय रहते नहीं जागा तो यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
मांग उठ रही है कि प्रशासन तुरंत संज्ञान ले और पुल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करे, साथ ही वहां सेल्फी पर सख्त रोक लगाए। जिससे लोगों की जान बच सके
कोई टिप्पणी नहीं