A description of my image rashtriya news नर्मदा के बढ़े जलस्तर के बीच पुल के नीचे से विक्षिप्त का रेस्क्यू - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नर्मदा के बढ़े जलस्तर के बीच पुल के नीचे से विक्षिप्त का रेस्क्यू

 


नर्मदा के बढ़े जलस्तर के बीच पुल के नीचे से विक्षिप्त का रेस्क्यू

  • एसडीईआरएफ को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत


मंडला  मंडला में मां नर्मदा के बढ़े हुए जलस्तर के बीच बुधवार को एक विक्षिप्त व्यक्ति को बड़े रपटा पुल के नीचे से एसडीईआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। दोपहर करीब एक बजे स्थानीय लोगों ने इस व्यक्ति को पुल के नीचे बनी खाली जगह में जाते देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल एसडीईआरएफ को सूचना दी।


सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम सुरक्षा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। नर्मदा का जलस्तर बढ़ा होने और व्यक्ति के पुल के नीचे दुर्गम स्थान पर होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी समय और प्रयास लगा। बताया जा रहा है कि यह विक्षिप्त व्यक्ति कई दिनों से उसी स्थान पर रह रहा था, जहां से उसके कुछ बर्तन और बिस्तर भी बरामद हुए हैं। टीम ने आखिरकार सफलतापूर्वक उसे बाहर निकाल लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.