A description of my image rashtriya news नैनपुर महाविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर महाविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 


नैनपुर महाविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन


  • नवप्रवेशीत छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की एवं नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी

  • उद्बोधन में छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के साथ उनका किया स्वागत

नैनपुर - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार दीक्षाराम  कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. जी.सी. मेश्राम के मार्गदर्शन एवं डॉ. जे. एस. उर्वेती के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष दामोदर झारिया एवं विशिष्ट अतिथि  दिनेश पटेल थे, कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया, इसके उपरांत नवप्रवेशीत छात्र छात्राओं को तिलक बंधन कर महाविद्यालय में उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. जे.एस.उर्वेती द्वारा अपने वक्तव्य में नवप्रवेशीत छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की जानकारी दी गई एवं नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम सहसंयोजक डॉ राजेश मासतकर ने अपने वक्तव्य पर छात्राओं को एनएसएस और एनसीसी की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. ज्योति सिंह ने अपने उद्बोधन में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के साथ उनका स्वागत किया, इसके उपरांत महाविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों से छात्राओं को अवगत करवाया गया। 









उक्त कार्यक्रम में यह रहे शामिल

कार्यक्रम के सफल आयोजन में  राहुल विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. एम.के.बघेल, डॉ. आर एस धुर्वे, डॉ प्रियंका चक्रवर्ती डॉ. कुलभूषण रजक, प्रो रविन चौहान, प्रो.देव प्रकाश उइके, डॉ नरेंद्र राहंगडाले, डॉ रवि यादव, डॉ लक्ष्मी सिंह, डॉ संजीव सिंह,  राहुल विश्वकर्मा,  अमित सेन,  विमला वाल्के,  सुधा कुमरे,  मनीष साहू,  अमित यादव, कुमारी रिया अवधवाल,  विनोद कुमार ठाकुर  उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.