बदहाल सड़क, कीचड़ और दलदल से जूझ रहे मजबूर रहवासी
अरे वह क्या तस्वीर है प्रशासन की पोल खोलते नजर आ रही है यह तस्वीर
बदहाल सड़क, कीचड़ और दलदल से जूझ रहे मजबूर रहवासी
- जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता से आक्रोश
- बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर संकट
![]() |
कीचड़ से सने रास्ते से स्कूल जाने पर मजबूर नोनिहाल नैनपुर. नैनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित झुग्गी झोपड़ी मोहल्ले से थावर नदी के किनारे बसी बस्ती तक पहुंचने वाला रास्ता स्थानीय निवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। यहां के वार्डवासी कीचड़ और दलदल से भरी सड़क से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं, जिससे उनकी दैनिक दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। वार्डवासियों का कहना है कि नगर पालिका ने आज तक इस क्षेत्र में डीबीएम सड़क का निर्माण कराना जरूरी नहीं समझा है। इस कीचड़ भरी सड़क के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है, जो स्कूल जाने से वंचित हो रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में जैसे किसी बीमार बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना हो, तो एंबुलेंस भी बस्ती तक नहीं पहुंच पाती। |
बताया गया कि स्थानीय निवासी अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इसी दलदली सड़क से होकर गुजरने को विवश हैं। वार्डवासियों में नगर पालिका परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरा रोष है, जिन पर वे कुंभकर्णी नींद में सोने का आरोप लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों से तत्काल सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है, जिससे उन्हें इस नारकीय जीवन से मुक्ति मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं