कुरकुरे की आड़ ले जा रहे शराब का हुआ भंडाफोड़
कुरकुरे की आड़ ले जा रहे शराब का हुआ भंडाफोड़
- निवास पुलिस ने पकड़ी 39 पेटी अंग्रेजी शराब
- पिकअप सहित 12.77 लाख का मशरूका जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
मंडला . निवास थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और उसके परिवहन में इस्तेमाल की जा रही एक पिकअप गाड़ी जब्त की है। इस कार्रवाई में मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी अनुसार विगत रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन एमपी 52 जेडबी 5707 जबलपुर से निवास होते हुए डिण्डौरी की ओर जा रहा है, जिसमें कुरकुरे के बंडलों के नीचे बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर ले जाई जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक वर्षा पटेल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तत्काल निवास-जबलपुर मार्ग में ग्राम खड़देवरी, भीखमपुर तिराहा पर घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से 39 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसमें 15 पेटी एमडी रम 129.6 लीटर और 24 पेटी जिनियस ट्रिपल एक्स रम 216 लीटर शामिल थीं। बरामद की गई शराब की 345.6 लीटर थी। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 77 हजार 200 बताई जा रही है। शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही पिकअप वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख है। जब्त किए गए कुल मशरूका की कीमत 12 लाख 77 हजार 200 रूपए है।
पुलिस जुटा रही जानकारी
- वाहन में सवार दोनों आरोपी जिनकी पहचान गगन बनवासी 34 वर्ष, पिता समारू बनवासी और सुकाली बनवासी 25 वर्ष, पिता जवाहर बनवासी के रूप में हुई है, दोनों ग्राम देवरा, थाना डिण्डौरी के निवासी हैं। उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। निवास थाना में उनके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस अब जब्तशुदा शराब के स्रोत और इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी निवास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वर्षा पटेल, सउनि धनपाल बिसेन, आरक्षक अभिनव दुबे, रवि मरावी, उमेश पटेल और सिद्धार्थ आरसे की सराहनीय भूमिका रही। बताया गया कि मंडला पुलिस द्वारा अवैध शराब के परिवहन, निर्माण और विक्रय की सूचनाओं पर लगातार त्वरित कार्रवाई कर रही है। करीब 15 दिन पहले भी निवास पुलिस ने इसी तरह की एक कार्रवाई में 90 लीटर अंग्रेजी शराब और एक वाहन जब्त किया था।
कोई टिप्पणी नहीं