कुंभकार समाज ने मनाया दक्ष प्रजापति का जन्मोत्सव
कुंभकार समाज ने मनाया दक्ष प्रजापति का जन्मोत्सव
- कुम्भकार (कुम्हार) समाज नैनपुर, पिंडरई ने किया आयोजन निकाली शोभा यात्रा
नैनपुर - कुंभकार समाज जिसे की प्रकृति की रक्षा एवं मिट्टी से बने सभी बर्तन का निर्माण करने के लिए पहचाना जाता है.. हमारे भारत देश में सभी धर्म पंथ के लोग निवास करते है इसी कड़ी में हिंदू धर्म की पौराणिक कथाओं में एक प्रमुख व्यक्ति हैं। वे ब्रह्मा के मानस पुत्रों में से एक माने जाते हैं और उन्हें सृष्टि के रचनाकारों में से एक माना जाता है. उन्हें दक्ष प्रजापति के नाम से जाना जाता है जो कि कुंभकार समाज दक्ष प्रजापति जी को ईष्ट देव के रूप में पूजते है वह प्राचीन काल में राजा भी थे जिनका जन्म उत्सव 13 जुलाई को है विगत वर्षानुसार इस वर्ष भी कुम्भकार (कुम्हार) समाज जिला मंडला तहसील नैनपुर व पिंडरई द्वारा दिनांक 13 जुलाई 2025 दिन रविवार को भगवान राजा दक्ष प्रजापति जी के जन्म उत्सव के शुभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम सामुदायिक मंगलभवन राधा कृष्ण मंदिर के सामने नैनपुर में रखा गया। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बलराम चक्रवर्ती (अध्यक्ष जिला चक्रवर्ती कुम्भकार संघ मण्डला) विशिष्ठ अतिथि के रूप में नंदकिशोर चंक्रवर्ती (जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिला-मण्डला) कृष्णा पंजवानी (अध्यक्ष नगरपालिका परिषद नैनपुर) शामिल रहे कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें जन्मोत्सव पूजन अतिथि स्वागत एवं उद्बोधन पश्चात भव्य शोभायात्रा एवं झाकी निकल गई जो कि नगर भ्रमण करते हुए राधा कृष्ण मंदिर पर समाप्त हुई पश्चात भोजन वितरित किया गया।कार्यक्रम में सिवनी जिला मंडला जिला ,छिंदवाड़ा जिला ,जिला डिंडोरी आसपास के सभी क्षेत्र के सामाजिक लोग उपस्थित रहे आयोजन में सक्रिय रूप से नैनपुर ब्लॉक ने अहम भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं