केमिस्ट एसोसिएशन ने दिखाई समाजसेवा की मिसाल – ब्लड डोनेशन व स्वास्थ्य शिविर से मिला नया संदेश।
बुरहानपुर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने रविवार को समाजसेवा की एक अनोखी मिसाल पेश की। ‘ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल’ के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें केमिस्ट परिवार के सभी सदस्यों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज अगनानी के नेतृत्व में केमिस्ट भाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दर्जनों सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया। यह कार्यक्रम सिर्फ एक चिकित्सा शिविर नहीं, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी का संगम बना।
शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, बीएमआई सहित कई जरूरी स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क किए गए। लोगों ने बड़ी संख्या में आकर इस पहल की सराहना की। खास बात यह रही कि केमिस्ट समाज के साथ उनके परिवार के सदस्य भी इस शिविर में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
एसोसिएशन द्वारा ‘ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल’ के समस्त डॉक्टरों एवं विशेष रूप से श्री कबीर चौकसे जी का आभार व्यक्त किया गया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
इस आयोजन ने न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाई, बल्कि समाज के प्रति दायित्व निभाने की प्रेरणा भी दी। निश्चित ही यह पहल बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक कदम साबित होगी।
#AllIsWellHospital #KabirChouksey #BurhanpurChemistAssociation #BloodDonationCamp
कोई टिप्पणी नहीं