A description of my image rashtriya news जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नागरिकों से की अपील - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नागरिकों से की अपील

 


रपटे या पुल-पुलिया पर बाढ़ का पानी हो तो पार न करें-कलेक्टर सोमेश मिश्रा 


  • जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नागरिकों से की अपील

मंडला . जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि आवागमन के दौरान सड़क पर या किसी पुल-पुलिया में बाढ़ का पानी तेजी से आ रहा हो तो नागरिक उसमें आने-जाने से बचें। इस दौरान जोखिम पूर्ण यात्रा करने से भी बचें। सजग रहें और सावधानी बरतें। इसके अलावा नागरिक जल भराव वाले क्षेत्रों में ना जायें और जोखिमपूर्ण जल स्त्रोतों के समीप जाकर फोटो, सेल्फी आदि नहीं लें।


कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सभी अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नदी, तालाब, पोखर में नहाने व पिकनिक के लिए जाने से मना करें। बारिश के चलते किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान न होने पाए, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुट गया है।

जिले में अब तक 381.6 मिमी वर्षा दर्ज

  मंडला जिले में एक जून से 3 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 381.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 3 जुलाई की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 19.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील मंडला में 27.2 मिमी, नैनपुर में 27.6 मिमी, बिछिया में 24.1 मिमी, निवास में 12.8 मिमी, घुघरी में 18.6 मिमी एवं नारायणगंज में 5.8 मिमी वर्षा आंकी गई है।

अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 जुलाई तक तहसील मंडला में 538.6 मिमी, नैनपुर में 453 मिमी, बिछिया में 309.3 मिमी, निवास में 342.9 मिमी, घुघरी में 300.6 मिमी एवं नारायणगंज में 351.3 मिमी वर्षा आंकी गई है। इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 220.6 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील मंडला में 351.4 मिमी, नैनपुर में 242.6 मिमी, बिछिया में 262.5 मिमी, निवास में 96.3 मिमी, घुघरी में 153.2 मिमी एवं नारायणगंज में 223.8 मिमी वर्षा आंकी गई थी।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.