मरारटोला में फंसे पांच व्यक्तियों का सफल रेस्क्यू
मरारटोला में फंसे पांच व्यक्तियों का सफल रेस्क्यू
मरारटोला में फंसे पांच व्यक्तियों का किया सफल रेस्क्यू
- भारी बारिश के चलते बाढ़ में फंस गया था परिवार, प्रशासन कर रहा निगरानी

मंडला . शुक्रवार को एसडीएम बिछिया सोनाली देव द्वारा जनपद पंचायत बिछिया के मरारटोला में भारी बारिश के कारण 5 लोगों के फंसे होने की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ की टीम व पुलिस बल आपदा उपकरण के साथ यहां पहुंची। संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए घर की छत पर फंसे 5 व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला गया। टीम द्वारा बताया गया कि विगत रात्रि से लगातार हो रही बारिश के कारण जल स्तर अत्यधिक बढ़ गया, सुबह चारों तरफ अधिक पानी होने के कारण ये लोग बाहर नहीं आ सके और घर की छत पर बैठे रहे। एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट से उक्त स्थल पहुंचकर इन लोगों को सकुशल बाहर निकाला।

रेस्क्यू किए गए लोगों में बरातीलाल भवरे, सिया बाई भवरे, बिस्सो बाई भवरे, चाँदनी एवं रंजना शामिल है। बताया गया कि कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट सुबह से ही जल भराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। रेस्क्यू टीम में प्रभारी हेमराज परस्ते, राहुल नंदा, हितेश वाजपेयी, गिरानी रजक, जितेन्द्र ठाकुर एवं आकाश ठाकुर शामिल थे।

जिले में अब तक 481.2 मिमी वर्षा दर्ज
. मंडला जिले में एक जून से 4 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 481.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 4 जुलाई की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 99.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील मंडला में 67.2 मिमी, नैनपुर में 129.8 मिमी, बिछिया में 154.6 मिमी, निवास में 26.4 मिमी, घुघरी में 81.1 मिमी एवं नारायणगंज में 138.8 मिमी वर्षा आंकी गई है।

अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जुलाई तक तहसील मंडला में 605.8 मिमी, नैनपुर में 582.8 मिमी, बिछिया में 463.9 मिमी, निवास में 369.3 मिमी, घुघरी में 381.7 मिमी एवं नारायणगंज में 490.1 मिमी वर्षा आंकी गई है।
इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 241.9 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील मंडला में 371 मिमी, नैनपुर में 271.6 मिमी, बिछिया में 276.9 मिमी, निवास में 142.1 मिमी, घुघरी में 160.9 मिमी एवं नारायणगंज में 235.1 मिमी वर्षा आंकी गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं