A description of my image rashtriya news मूसलाधार बारिश से हुआ जनजीवन अस्त-व्यस्त - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मूसलाधार बारिश से हुआ जनजीवन अस्त-व्यस्त

 


मूसलाधार बारिश से हुआ जनजीवन अस्त-व्यस्त 

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई मार्ग बंद

  • स्कूल-कॉलेज में छुट्टी, कई ग्रामों में छाया अंधेरा
  • नैनपुर निवास और आसपास के क्षेत्रों में यातायात बाधित
  • नैनपुर से बालाघाट एवं नैनपुर से सिवनी मार्ग था बंद

मंडला . जिले में मूसलाधार बारिश ने शुक्रवार को सामान्य जनजीवन को पूरी तरह बाधित कर दिया। कई नदियाँ और नाले उफान पर होने से सड़क संपर्क टूट गया, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कलेक्टर ने 5 जुलाई को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

  • जानकारी अनुसार जिले में लगातार बारिश के कारण निवास क्षेत्र भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। औद्योगिक क्षेत्र मनेरी की झामल नदी उफान पर आने से निवास से बरेला मार्ग का संपर्क टूट गया। जबलपुर से निवास मुख्यालय आने वाले सरकारी कर्मचारी अपने कार्यालय नहीं पहुंच सके। कई स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी भी स्कूल नहीं जा पाए। इसे साथ ही निवास में लगने वाली साप्ताहिक बाजार पर भी बारिश का व्यापक असर देखने को मिला। बाहर से व्यापारी नहीं पहुंच पाए और ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग खरीदारी के लिए नहीं आए। घुघरा गौर नदी का पुल भी उफान पर रहा, जिससे निवास-कालपी मार्ग पूरी तरह बंद हो गया।

बताया गया कि ग्राम जेवरा से मेहंदवानी मार्ग पर बने पुल पर मां नर्मदा नदी में उफान आने से जेवरा से मेहंदवानी और मोहगांव का संपर्क भी टूट गया। बबलिया से नारायणगंज मार्ग पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी सूचना मिलते ही निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े, तहसीलदार सहित स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। निवास एसडीएम शाहिद खान ने पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण बबलिया से नारायणगंज मार्ग को बंद कर दिया है और लोगों से मरम्मत होने तक इस मार्ग से न गुजरने की अपील की है।

हिंगना नदी का पुराना पुल डूबा 

बीजाडांडी के खूटापड़ाव से मानिकसरा के बीच मार्ग पर विजयपुर के पास एक पुलिया बह गई है, जिससे लगभग पचास गांवों का संपर्क टूट गया। बीजाडांडी के पास हिंगना नदी का पुल ओवरफ्लो होने से वहां का कब्रिस्तान पूरी तरह जलमग्न हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

जान जोखिम में डालकर पुल पार करने का प्रयास, बही कार 

लगातार बारिश के कारण कई सहायक नदियाँ उफान पर रहीं। कई लोग जान जोखिम में डालकर पुलों को पार करने की कोशिश करते दिखे। ऐसा ही एक मामला औद्योगिक क्षेत्र मनेरी के मेंढ़ी से पोनिया मार्ग के बीच चिखली ग्राम के समीप इमली नाला पर बने पुल पर हुआ। शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे एक कार ग्राम पोनिया से ग्राम मेढ़ी की तरफ जा रही थी। पुल पर पानी होने के बावजूद कार चालक ने जान जोखिम में डालकर कार निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार तेज बहाव में अनियंत्रित होकर पुल से नीचे बह गई। इस दौरान कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी की सहायता से कार को बाहर निकाला गया।

बीजाडांडी क्षेत्र में बाढ़ का पानी घरों में घुसा 

शुक्रवार को बीजाडांडी क्षेत्र में भी बारिश का कहर देखने को मिला। यहां मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कालपी-बीजाडांडी मार्ग के बीच हिंगना पुल का पानी ओवरफ्लो होने से पास का कब्रिस्तान पूरा जलमग्न हो गया. जनपद पंचायत बीजाडांडी के अंतर्गत खूटापड़ाव से मानिकसिरा मार्ग के बीच विजयपुर के पास बनी एक पुलिया बह गई, जिससे लगभग पचास गांवों का संपर्क टूट गया.

नेशनल हाईवे 30 पर गिरे पत्थर 

लगातार बारिश से जहां कई मार्गों का संपर्क टूटा, वहीं नेशनल हाईवे 30 मंडला से जबलपुर मार्ग के बीच पहाड़ी क्षेत्रों से बड़े-बड़े पत्थर गिरकर मुख्य मार्ग पर बिखर गए। इससे कुछ समय के लिए मार्ग बंद हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि कुछ समय बाद जाम खुल गया।

नैनपुर नगर भी हुआ जलमग्न निचले क्षेत्रों के घरों मे पानी ही पानी 

लगातार हो रही बारिश की वजह  से  नगर भी जल मग्न हो गया नैनपुर से सिवनी एवं नैनपुर से बालाघाट मार्ग भी  बंद हो गया था नदियों से लगे निचले क्षेत्र में भी पानी भर गया  थावर के समीप एवं चकोर के समीप बने घरों में भी पानी जा समाया जिससे  लोगों में अफरा तफ़री का माहौल बन गया और तत्काल अपने-अपने का घरों का सामान निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया वहीं शासन प्रशासन द्वारा इन लोगों की रहने की व्यवस्था भी एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई साथ ही लोगों को समझाइए दी गई की जब तक ऐसी की स्थिति बनती है और स्थिति सामान्य नहीं हो जाती वह अपने-अपने घरों में न जाए



स्कूलों में अवकाश घोषित 

मंडला कलेक्टर ने जिले में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए 5 जुलाई को सभी शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.