नैनपुर से इंदौर तक सीधी रेल सेवा होगी शुरू
- सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते दिखाएंगे हरी झंडी
- पेंचवैली ट्रेन अब नैनपुर से सीधे इंदौर होगी कनेक्ट
नैनपुर. मंडला सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 14 जुलाई को एक नई रेल सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे, जो पेंचवैली ट्रेन को नैनपुर से सीधे इंदौर तक जोड़ेगी। यह पहल नैनपुर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगी, जो अब तक सिवनी तक ही सीमित इस ट्रेन सेवा का लाभ उठा पा रहे थे।
यह विस्तार फग्गनसिंह कुलस्ते के अथक प्रयास से हुआ है, जिन्होंने इस मार्ग के विस्तार के लिए विशेष पहल की। अब तक पेंचवैली ट्रेन सिवनी तक ही आती थी, जिससे आगे की यात्रा के लिए यात्रियों को अन्य साधनों पर निर्भर रहना पड़ता था। इस नई सीधी सेवा से नैनपुर और मंडला जिले के लोगों को इंदौर जैसे प्रमुख शहर तक पहुंचने में काफी आसानी होगी।

मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते इस ऐतिहासिक अवसर पर नैनपुर में उपस्थित रहेंगे और नई रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह पहल न केवल यात्रियों के लिए समय और धन की बचत करेगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी सहायक होगा, जिससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय निवासियों में इस नई सेवा को लेकर काफी उत्साह है, क्योंकि यह उन्हें सीधे मध्य प्रदेश के औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्र से जोड़ेगी।
नैनपुर से शाम को 7.00 निकल कर रात्रि 8.18 मिनट पर सिवनी पहुंचेगी रात्रि 10.30पर छिंदवाड़ा 2.10 पर आमला और 2.40पर बैतूल 12.45 दोपहर में इंदौर पहुंचेगी. इसी तरह से इंदौर से दोपहर में 1.5 छूटकर, रात्रि 12.00बजे बैतूल 12.30पर आमला सुबह 3.20 पर छिंदवाड़ा 5.00 सिवनी तथा सुबह सुबह 6.30 पर नैनपुर पहुंचेगी.
कोई टिप्पणी नहीं