A description of my image rashtriya news किंगफिशर ग्रुप द्वारा ज्ञान दीप में किया गया मेधावी छात्रों का सम्मान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

किंगफिशर ग्रुप द्वारा ज्ञान दीप में किया गया मेधावी छात्रों का सम्मान

 


किंगफिशर ग्रुप द्वारा ज्ञान दीप में किया गया मेधावी छात्रों का सम्मान


  • बारहवीं तक के मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट के साथ दिया गिफ्ट वाउचर

मंडला - शिक्षा को बढ़ावा देने, छात्रों में स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा पैदा करने, अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के मकसद से किंगफ़िशर ग्रुप द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 जुलाई, शनिवार को ज्ञान दीप इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल  मंडला में कक्षा पहली से बारहवीं तक कक्षा में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रमाण पत्र और गिफ्ट वाउचर देकर सम्मानित किया गया। ये गिफ्ट बाउचर किंगफ़िशर के सभी आउटलेट जैसे मल्टीप्लेक्स, वाटर पार्क, रंगोली व डॉलफिन रेस्टोरेंट में एक साल तक वैलिड रहेगा।

ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों के स्वागत के बाद मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित करने के साथ-साथ सर्टिफिकेट और गिफ्ट वाउचर प्रदान किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्ञान दीप  स्कूल का संचालन करने वाली संस्था, मंडला कॉलेज एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रोटेरियन संजय तिवारी ने कहा कि आज किंगफिशर ग्रुप द्वारा स्कूल में मेधावी छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है। इसमें किंगफिशर ग्रुप के संचालक अधिवक्ता मनोज फागवानी खुद मौजूद है। साथी उन्होंने स्कूली छात्राओं को अवगत कराया कि मनोज फागवानी को हाल ही में कलेक्टर द्वारा मंडला कॉलेज एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी का कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। इस लिहाज से आज में संस्था में उनका स्वागत भी करता हूं और उनके द्वारा छात्राओं के लिए जो सम्मान समारोह आयोजित किया गया है उसके लिए आभार प्रदर्शित करता हूं।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किंगफिशर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर व जिले के प्रसिद्ध अधिवक्ता मनोज फागवानी ने कहा कि ज्ञानदीप स्कूलों में मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करते हुए काफी खुशी हो रही है क्योंकि यह मेरा स्कूल है। मेरे द्वारा यहां 10वीं तक की पढ़ाई की गई है और अपने जीवन के स्वर्णिम काल यहां व्यतीत किए गए हैं। आज इस कार्यक्रम को आयोजित कर करने और यहां उपस्थित होने में मुझे जो खुशी हो रही है उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उन्होंने छात्र - छात्राओं से कहा कि वह मन लगाकर पढ़ाई करें। अपना लक्ष्य निर्धारित करें और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरा परिश्रम करें ताकि वे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान मंडला कॉलेज एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष अजय खोत, ज्ञान दीप स्कूल के प्राचार्य रफ़ीक खान, श्रीमती तपोशी सिंह, किंगफ़िशर ग्रुप के महाप्रबंधक महेश सिंह रावत, सहायक महाप्रबंधक सी.के. जोशी, मार्केटिंग हेड सचिन ठाकुर, अमित सोनी, पीआरओ अमित मिश्रा, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव ऋषभ केवट के साथ - साथ ज्ञान दीप स्कूल के शिक्षकगण और छात्र - छात्राएं उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.