सेमरखापा स्कूल की 09 छात्राओं को मिली निःशुल्क साइकिल
सेमरखापा स्कूल की 09 छात्राओं को मिली निःशुल्क साइकिल
मंडला - पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा में आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सेमरखापा के सरपंच सुशील भारतीया एवं विशिष्ट अतिथि पंच हुकूमचंद पटेल रहे।कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय की 09 पात्र छात्र/ छात्राओं को शासन की "निः शुल्क साइकिल वितरण योजना" के अंतर्गत निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। इस योजना का उद्देश्य दूरदराज़ से आने वाली बालिकाओं /बालको को विद्यालय पहुँचने में सुविधा प्रदान करना और उनकी शिक्षा को सरल एवं सुलभ बनाना है।सरपंच सुशील भारतीया ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षा ही असली संपत्ति है और आज की बालिकाएं ही कल के सशक्त समाज की नींव रखेंगी।” प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार हरदहा ने भी योजना की सराहना करते हुए छात्राओं को नियमित रूप से विद्यालय आने और पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर शाला के निः शुल्क साईकिल प्रभारी अनुसूईया मरावी, शिक्षकगण, पालकगण एवं छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं