हरियाली है संकल्प, बदल रहा है गांव – पोहरा देवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी" के तत्वावधान में सुखपुरी में युवाओं ने किया पौधारोपण का शुभारंभ।
बुरहानपुर
हरियाली है संकल्प, बदल रहा है गांव – पोहरा देवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी" के तत्वावधान में सुखपुरी में युवाओं ने किया पौधारोपण का शुभारंभ।
बुरहानपुर जिले के ग्राम पंचायत सुखपुरी अंतर्गत गांव मोरदड खुर्द में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल देखने को मिली। "मां पोहरा देवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी" के तत्वावधान में गांव के विभिन्न रिक्त स्थानों पर दर्जनों पौधे रोपे गए। इस सराहनीय कार्य की अगुवाई संस्था के अध्यक्ष सोनू पवार ने की, जिनके नेतृत्व में गांव के युवाओं ने मिलकर गांव को हरियाली युक्त और स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान गांव में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार देखने को मिला, जहां युवाओं ने पर्यावरण की रक्षा को अपना व्यक्तिगत दायित्व माना। संस्था के उपाध्यक्ष राहुल राठौड़, साथ ही सचिन पवार, सुमित पवार, योगेश पवार, पवन पवार, विश्वजीत राठौड़, रवि जाधव, आर्यन पवार और संदीप पवार जैसे युवा साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
युवाओं का यह समूह केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सभी ने मिलकर यह संकल्प भी लिया कि इन पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें वृक्ष बनने तक संरक्षण देंगे। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने भी युवाओं के इस कदम की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया।
हरियाली का यह मिशन, ना सिर्फ पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश है, बल्कि यह प्रमाण भी है कि जब युवा आगे आते हैं, तो गांव में बदलाव की हवा बहने लगती है। मोरदड खुर्द का यह प्रयास निश्चित रूप से अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं