A description of my image rashtriya news पांच दिवसीय रज़ा स्मृति - 2025 का हुआ शुभारंभ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पांच दिवसीय रज़ा स्मृति - 2025 का हुआ शुभारंभ

 


पांच दिवसीय रज़ा स्मृति - 2025 का हुआ शुभारंभ


  • रज़ा कला वीथिका में चित्रकारी करने पहुंच रहे कला के शौकीन

मंडला - शनिवार को विश्व प्रसिद्ध चित्रकार सैयद हैदर रज़ा की स्मृति में रज़ा फाउण्डेशन नई दिल्ली द्वारा पांच दिवसीय रज़ा स्मृति - 2025 का शुभारंभ किया गया।रज़ा कला वीथिका में पांच दिवसीय रज़ा स्मृति का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद मंडला के अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला अधिवक्ता संघ मंडला के अध्यक्ष अधिवक्ता रामेश्वर झारिया, जिला कांग्रेस कमेटी मंडला के अध्यक्ष अधिवक्ता राकेश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि अधिवक्ता जयदत्त झा, किंगफिशर मल्टीप्लेक्स के संचालक अधिवक्ता मनोज फागवानी, अधिमान्य पत्रकार संघ मंडला के अध्यक्ष राजेश शाहू की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित का रज़ा स्मृति - 2025 का शुभारंभ किया गया। इस दौरान वरिष्ठ चित्रकार श्री अखिलेश द्वारा रज़ा स्मृति के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान अतिथियों द्वारा रज़ा कला वीथिका का भ्रमण कर चित्रकारी कर रहे कलाकारों के कार्यों का अवलोकन किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा छाते में चित्रकारी करने वालों को छाते वितरित किए गए। मिट्टी के चाक में हो रहे कार्य का भी अतिथियों के जायजा लिया।



इस दौरान नगर पालिका परिषद मंडला के अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने कहा कि रज़ा फाउण्डेशन द्वारा लगातार कला के क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है। इससे मंडला नगर में कला को लेकर अच्छा माहौल तैयार हो रहा है। जिला अधिवक्ता संघ मंडला के अध्यक्ष अधिवक्ता रामेश्वर झारिया ने कहा कि रज़ा उत्सव के दौरान बच्चों को पेंटिंग करते देख सुखद अनुभूति होती है। बच्चों को इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी कला में और निखार लाना चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी मंडला के अध्यक्ष अधिवक्ता राकेश तिवारी ने कहा कि रज़ा फाउंडेशन के कार्यक्रमों के द्वारा मंडला में कला के क्षेत्र में उल्लेखीनय कार्य हो रहे है। रज़ा स्मृति - 2025 चित्रकला, काव्य पाठ, भारतीय शास्त्रीय संगीत व नृत्य का अनोखा समागम है। इससे कला को लेकर एक नई चेतना पैदा होगी।




सांसद प्रतिनिधि अधिवक्ता जयदत्त झा ने कहा कि मुझे पिछले कई वर्षों से रज़ा फाउंडेशन के कार्य नज़दीक से देखने का मौका मिला है। इसके द्वारा पत्थरों को तराश कर मूर्ति निर्माण, टेराकोटा वर्कशॉप, स्क्रैप वर्कशॉप जैसे कार्यों के जरिये लगातार कलाकारों को प्रोत्साहित करने का सरहानीय कार्य किया जा रहा। इससे मंडला के युवा कलाकारों को काफी कुछ सीखने का मौका मिल रहा है। किंगफिशर मल्टीप्लेक्स के संचालक अधिवक्ता मनोज फागवानी ने कहा कि रज़ा फॉउण्डेशन दवरा रज़ा स्मृति व रज़ा उत्सव के साथ - साथ ग्रीष्मकालीन शिविर के जरिए चित्रकारी, शास्त्रीय नृत्य व संगीत की क्लासेस लगाई जाती है जिससे हमारे बच्चों व युवा पीढ़ी को काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। अधिमान्य पत्रकार संघ मंडला के अध्यक्ष राजेश शाहू ने कहा कि रज़ा फॉउण्डेशन द्वारा पूर्व में शरद पूर्णिमा व नर्मदा जयंती के दौरान यादगार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए है। भारतीय शास्त्रीय नृत्य की विभिन्न शैली के कार्यक्रम भी लगातार आयोजित किये गए है। हम उम्मीद करते है कि इसी तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहेंगे।


  • 19 से 23 जुलाई 2025 तक रज़ा कला वीथिका, मण्डला में मंडला व पाटनगढ़ के गोंड कलाकार रामकुमार श्याम, सुनील श्याम, फुलचन्द धुर्वे ,विजय उईके, किशन उईके, संतोष श्याम, अनुज तेकाम टामशीराम परस्ते, संजय पंचेश्वर, राधेश्याम खैरवार गोंड चित्रकारी करंगे। रज़ा समृति में नागपुर कॉलेज ऑफ़ आर्ट के कलाकार चित्रकारी कर रहे है। इसमें संजना पाडोले, साहिल गोरबड़े, हर्षल बर्डे, सुमित धोरे, तनु चौहान, श्रावणी शेरम, राहुल बोरकर, वैभव अटलकर, संपदा पांडे और खुशी मर्जीवे शामिल है। बता दे ये छात्र नागपुर के उसे कॉलेज के छात्र है जिसमे सैयद हैदर रज़ा ने कला की पढाई की थी। रज़ा स्मृति की सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत 20 जुलाई 2025 की शाम 7:15 से शुरू होगी। झंकार भवन में रानू चंद्रौल व जगदीश कछवाहा के शिष्यों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। रज़ा स्मृति 2025 के आयोजन में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद्, मण्डला, इनर वोइस सोसाइटी, नागपुर कॉलेज ऑफ आर्ट बतौर सहयोगी शामिल है। रज़ा फाउंडेशन के सदस्य सचिव संजीव चौबे ने सभी कला प्रेमियों से रज़ा स्मृति के विभिन्न आयोजनों में शामिल होने की अपील की है।  







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.