A description of my image rashtriya news नैनपुर तक चलेगी अब इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस, समय सारणी जारी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर तक चलेगी अब इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस, समय सारणी जारी

 




नैनपुर तक चलेगी अब इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस, समय सारणी जारी 

  • रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा
  • बैतूल-छिंदवाड़ा ट्रेन भी सिवनी तक विस्तारित
  • नए नंबर जारी

नैनपुर-  रेल प्रशासन ने यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस का विस्तार नैनपुर तक कर दिया है। यह विस्तार नियमित रूप से 15 जुलाई से प्रभावी होगा। इसके साथ ही 14 जुलाई से गाड़ी संख्या 59395 बैतूल-छिंदवाड़ा ट्रेन को भी नए नंबर 58830 के साथ सिवनी तक विस्तारित किया जा रहा है। ये बदलाव इस क्षेत्र के छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों के लिए बेहतर रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। बताया गया कि रेल प्रशासन द्वारा किए गए ये परिवर्तन से रेल यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।


  • बताया गया कि पेंचवेली एक्सप्रेस की नई समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-नैनपुर ट्रेन प्रतिदिन इंदौर से 13.05 बजे रवाना होगी और सुबह 06.30 बजे नैनपुर पहुंचेगी। इस बीच पेंचवेली ट्रेन का ठहराव छिंदवाड़ा में 03 बजकर 20 मिनट से 03 बजकर 35 बजे तक, चौरई में 04 बजकर 03 मिनट से 04 बजकर 05 बजे, सिवनी में 04.40 से 04.45 बजे, भोमा में 05.03 से 05.05 बजे, केवलारी में 05.23 से 05.25 बजे ठहराव रहेगा, इसके बाद नैनपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचेगी।

बताया गया कि इसी तरह गाड़ी संख्या 19344 नैनपुर-इंदौर वापसी में यह ट्रेन नैनपुर से शाम 07 बजे रवाना होगी जो रात 10.20 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी और अगले दिन दोपहर 12.45 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस बीच यह ट्रेन केवलारी में 07.15 से 07.17 बजे तक, भोमा में 07.43 से 07.45 बजे तक, सिवनी में 08.05 से 08.10 बजे तक, चौरई में 08.28 से 08.30 बजे तक ट्रेप का ठहराव होगा। बताया गया कि पेंचवेली एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल, इटारसी, आमला जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। मंडल के अंतर्गत इसका ठहराव केवलारी और भोमा में भी दिया गया है।

बैतूल-छिंदवाड़ा-सिवनी ट्रेन नए नंबर के साथ होगी शुरू 

रेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि 14 जुलाई से बैतूल-छिंदवाड़ा-सिवनी ट्रेन नए नंबर के साथ शुरू होगी। सिवनी-बैतूल गाड़ी नंबर 58829 ट्रेन सिवनी से सुबह 05.30 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.35 बजे बैतूल पहुंचेगी। इस बीच इसका ठहराव चौरई में 06.24 से 06.26 बजे तक छिंदवाड़ा में 07.10 से 08 बजे तक रहेेगा। इसके बाद बैतूल 12.35 बजे पहुंचेगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 59395 बैतूल-छिंदवाड़ा अब नए नंबर 58830 (बैतूल-छिंदवाड़ा-सिवनी) ट्रेन बैतूल से 04 बजे रवाना होगी, रात 08.15 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी इसके बाद यहां से 08.25 बजे रवाना होगी, रात 10.30 बजे सिवनी पहुंचेगी।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.