A description of my image rashtriya news नैनपुर मे लगातार भारी बारिश के चलते दो जिले को जोड़ने वाला अंग्रेजों का थावर पुल दो हिस्सों में बटा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर मे लगातार भारी बारिश के चलते दो जिले को जोड़ने वाला अंग्रेजों का थावर पुल दो हिस्सों में बटा




नैनपुर मे लगातार भारी बारिश के चलते दो जिले को जोड़ने वाला अंग्रेजों का थावर पुल दो हिस्सों में बटा




  • सिवनी जिले की ओर का हिस्सा पूर्णता डहा


  • पूर्णता जर्जर हुआ है पुराने जमाने का पुल





नैनपुर-  दो जिले को जोड़ने वाला अंग्रेजों का थावर पुल दो हिस्सों में बट गया हालांकि जर्जर होने से पहले ही नए पुल का निर्माण करवाया जा चुका था  लेकिन फिर भी या अंग्रेजों के जमाने का बनाया हुई एक धरोहर है मंडला और सिवनी जिले को नदी से जोड़ने वाला अंग्रेजों के जमाने का पुल जर्जर हालत में ढह गया. इस पुल का निर्माण तकरीबन 1o0 साल पहले अंग्रेजों ने अपने सफर को सुगम बनाने के लिए कराया था. अंग्रेजों के जमाने का पुल ये दो जिलों के बीच सफर करने का एक मात्र जरिया था. इस पुल का निर्माण बहुत ही मजबूती के साथ हुआ था. वह भी सिर्फ पत्थर और चीपो के सहारे हालांकि कुछ महीनों पहले से ही पुल की हालत जजर्र देख पुल से आवागमन बंद कर दिया गया था. और नए बने हुए पुल को चालू कर दिया गया था  लेकिन लगातार गिर रहे पानी और थावर नदी में आई तेज बाड़ से अचानक सिवनी की ओर से पुल का हिस्सा ढह गया. हालांकि इस घटना में किसी जनहानि या अन्य नुकसान की सूचना नहीं है. 





  •  सिवनी मंडला की ओर से बने 1o0 साल पुराने  पुल को अंग्रेजों ने बनवाया था, अगर देखा जाए तो ये किसी धरोहर से कम नहीं था क्योंकि अमूमन आज के ज़माने में पुलों की इतनी मजबूती अब देखने को नहीं मिलती है. ये पुल दो जिलों को एक दूसरे से जोड़ता था और अचानक जर्जर होने के चलते इसके गिरने से क्षेत्र मे अफरा-तफरी भी मच गई.




ऐतिहासिक धरोहर का हुआ नुकसान

बताया जाता है कि ये पुल अंग्रेजों ने 100 साल पहले बनवाया था इस पुल के गिरने से ऐतिहासिक धरोहर का नुकसान माना जा रहा है इस पुल को एक धरोहर की तरह संरक्षित करने पर जोर दिया गया लेकिन इसकी देखरेख और संरक्षण की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली और अब ये पुल अचानक सिवनी की ओर के हिस्से से अचानक ढह गया.  जिसके बाद स्थानीय लोगों ने  सुबह यहां से गुजरने वाले हर किसी के लिए पुल का ढह जाना अचंभित कर रहा था.




फिलहाल प्रशासन की ओर से इस पुल के हिस्से के गिरने वाले हिस्से को गिराने का काम किया जायेगा या सुधारने का पता नही है . वहीं अब इस बात पर अधिकारी क्या कहते हैं कि क्षतिग्रस्त हुए हिस्से के अलावा बचे हुए हिस्से को कैसे संरक्षित किया जाए या फिर इसे भी तोड़ा जाये



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.