बाढ़ से कब्रिस्तान की बाउंड्रीवॉल बही, मरम्मत की मांग
बाढ़ से कब्रिस्तान की बाउंड्रीवॉल बही, मरम्मत की मांग
- बीजाडांडी पंचायत में भारी बारिश से श्मशान भूमि को हुआ नुकसान
- कब्रें हुई क्षतिग्रस्त
मंडला . विगत दिवस से हो रही मूसलाधार बारिश ने बीजाडांडी उदयपुर क्षेत्र के कई स्थानों पर भारी तबाही मचाई है, जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। उदयपुर के स्थानीय लोगों ने बताया कि बीजाडांडी पंचायत में स्थित मुस्लिम श्मशान भूमि (कब्रिस्तान) को भी अत्यधिक वर्षा का खामियाजा भुगतना पड़ा है। हिंगना नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण कब्रिस्तान की बाउंड्रीवॉल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

बताया गया कि बाढ़ के पानी से कब्रिस्तान में बनी कई कब्रों को भी नुकसान पहुंचा है और कुछ तो पूरी तरह से जमींदोज हो गई हैं। हिंगना नदी के किनारे होने के कारण मुस्लिम श्मशान भूमि पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। चिंताजनक बात यह है कि मुस्लिम श्मशान से सटा हुआ हिंदू श्मशान भी बाढ़ से प्रभावित हुआ है। दोनों श्मशानों की बाउंड्रीवॉल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे जंगली जानवरों और अन्य जीवों के प्रवेश का खतरा बढ़ गया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बाउंड्रीवॉल की मरम्मत कराने की मांग की है जिससे श्मशान भूमि की पवित्रता और सुरक्षा बनी रहे।
कोई टिप्पणी नहीं