मुहर्रम पर किया गया फल वितरण
मुहर्रम पर किया गया फल वितरण
- सिविल हॉस्पिटल नैनपुर में बीमारों को फल वितरित
- जल्द स्वस्थ होने की की गई कामना
नैनपुर - इस्लामी नया साल आते ही मुस्लिमों का एक खास पर्व मुहर्रम मनाया जाता है जिसमें पैगंबर इस्लाम के नवासे ने हक की खातिर अपना घर - परिवार सब कुछ लुटा दिया , बातिल के आगे सर न झुकाया और अपना सर कटा कर एक बेमिसाल कुर्बानी पेश की जो कि कयामत तक के लिए एक मिसाल रहेगी ।
मोहर्रम माह के शुरू होते ही मुस्लिम बंधु हजरत इमाम हुसैन की याद में महफिले सजाते हैं और खूब इबादत व गरीबों यतीमों बेसहारों को जगह - जगह शरबत, लंगर ,और कपड़े वगैरह तक्सीम कर खिराज ए अकीदत पेश किया करते हैं। इसी कड़ी में मोहसिन ए आजम मिशन के फाउंडर हजरत सैयद हसन असकरी साहब अशरफ़ अशरफी अल जीलानी के हुक्म से मोहसिन ए आजम मिशन पिंडरई ब्रांच की जानिब से मोहर्रम के मुबारक मौके पर सिविल हॉस्पिटल नैनपुर में बीमारों को फल वितरित किए गए और जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई ।
कोई टिप्पणी नहीं