नैनपुर पुलिस बनी देवदूत, तेज बहाव से बछड़े को बचाया
नैनपुर पुलिस बनी देवदूत, तेज बहाव से बछड़े को बचाया
- मानवीय कार्य की मिसाल
- जान जोखिम में डाल पुलिसकर्मियों ने बचाई बेजुबान की जान

नैनपुर. मंडला जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच नैनपुर थाना पुलिस ने एक सराहनीय और मानवीय कार्य को अंजाम दिया है। क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही पुलिस टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर भीमा नाला के तेज बहाव में फंसे एक बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई।

घटना उस समय सामने आई जब थाना नैनपुर पुलिस टीम भीमा नाला के समीप से गुजर रही थी। उन्होंने देखा कि एक गाय और उसका बछड़ा पुलिया पार करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पानी के तेज बहाव में फंस गए। पानी का स्तर इतना अधिक था कि बछड़ा बहकर नाले में नीचे चला गया, जिससे उसकी जान को खतरा पैदा हो गया था।

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, पुलिसकर्मियों ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया। आरक्षक सजल, आरक्षक रंजीत, आरक्षक सुरेश जैतवार, उप निरीक्षक विनोद, उप निरीक्षक रमेश, उप निरीक्षक जैनेंद्र और प्रधान आरक्षक जगदीश मसराम ने बिना किसी देरी के बहादुरी का परिचय दिया। उन्होंने अपनी सूझबूझ और तत्परता से काम करते हुए, पानी के तेज बहाव के बावजूद बछड़े को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की।

नैनपुर पुलिस के इस कार्य की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नैनपुर पुलिस का यह रूप न केवल पुलिस के कर्तव्यों के प्रति समर्पण को दर्शाती है, बल्कि बेजुबान जानवरों के प्रति उनके मानवीय दृष्टिकोण और संवेदनशीलता को भी उजागर करती है।
कोई टिप्पणी नहीं