चतुर्मासिक मंगल कलश स्थापना समारोह :व्रती नगरी पिंडरई
चतुर्मासिक मंगल कलश स्थापना समारोह :व्रती नगरी पिंडरई
नैनपुर - व्रती नगरी पिंडरई में दिगंबर जैनाचार्य श्रीविद्यासागरजी एवं आचार्य श्रीसमयसागरजी के आशीर्वाद से मुनि श्रीनीरजसागरजी एवं मुनि श्रीनिर्मदसागरजी का वर्ष 2025 का चातुर्मास होने जा रहा हैं मुनिद्वय का 28 जून को व्रती नगरी में मंगल प्रवेश हुआ.. मुनिद्वय चरण पड़ते ही विविध धार्मिक आयोजनो का लाभ समाज को मिलना प्रारम्भ हो गया.30 जून युग श्रेष्ठ आचार्य श्रीविद्यासागरजी महाराज का 58 वाँ मुनि दीक्षा दिवस सकल दिगंबर जैन समाज के तत्त्वाधान में मनाया गया। 3 जुलाई से 10 जुलाई के मध्य ब्र. विनोद भैया जी आधारताल जबलपुर के कुशल निर्देशन में अष्टाह्निका महापर्व में सिद्धाराधना की गई तदुपरान्त 10 जुलाई को गुरूपूर्णिमा एवं 11 जुलाई को वीर शासन जयंती का आयोजन सआनंद सम्पन्न हुआ... 13 जुलाई को मुनिद्वय की चतुर्मासिक मंगल कलश स्थापना समारोह श्रीविद्या स्वभाव भवन में आयोजित हैं सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष चौधरी कैलाश चंद्र जी, चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष मनीष जैन जी, श्री विद्या सागर नवयुवक कमेटी के अध्यक्ष पीयूष जैन ने चातुर्मास के दौरान होने वाले विविध धार्मिक आयोजनों के लिए समस्त जिले वासियों एवं ग्राम वासियों को सादर आमंत्रित किया हैं अतः पधार कर धर्म लाभ लेवें उक्त जानकारी साधु सेवा समिति के मीडियाप्रभारी ऋषभ जैन द्वारा दी गई
कोई टिप्पणी नहीं