A description of my image rashtriya news दक्ष प्रजापति की जयंती - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

दक्ष प्रजापति की जयंती

 



दक्ष प्रजापति की जयंती 


  • कुम्भकार (कुम्हार) समाज नैनपुर, पिंडरई करेगा आयोजन निकलेगी शोभा यात्रा


नैनपुर - हमारे भारत देश में सभी धर्म पंथ के लोग निवास करते है इसी कड़ी में हिंदू धर्म की पौराणिक कथाओं में एक प्रमुख व्यक्ति हैं। वे ब्रह्मा के मानस पुत्रों में से एक माने जाते हैं और उन्हें सृष्टि के रचनाकारों में से एक माना जाता है. उन्हें दक्ष प्रजापति के नाम से जाना जाता है जो कि कुंभकार समाज दक्ष प्रजापति जी को ईष्ट देव के रूप में पूजते है वह प्राचीन काल में राजा भी थे जिनका जन्म उत्सव 13 जुलाई को है विगत वर्षानुसार इस वर्ष भी कुम्भकार (कुम्हार) समाज जिला मंडला तहसील नैनपुर व पिंडरई द्वारा दिनांक 13 जुलाई 2025 दिन रविवार को भगवान राजा दक्ष प्रजापति जी के जन्म उत्सव के शुभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल-सामुदायिक मंगलभवन राधा कृष्ण मंदिर के सामने नैनपुर में रखा गया है। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बलराम चक्रवर्ती (अध्यक्ष जिला चक्रवर्ती कुम्भकार संघ मण्डला) विशिष्ठ अतिथि के रूप में नंदकिशोर चंक्रवर्ती (जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिला-मण्डला) श्रीमति कृष्णा पंजवानी (अध्यक्ष नगरपालिका परिषद नैनपुर) शामिल होंगे।


कार्यक्रम स्वरूप इस प्रकार है


दिनांक 13 जुलाई 2025, रविवार प्रातः 9 बजे एकत्रीकरण प्रातः 9:30 बजे जन्मोत्सव पूजन अतिथि स्वागत एवं उद्बोधन पश्चात दोप. 12:30 बजे से भव्य शोभायात्रा एवं झाकी का कार्यक्रम समाज द्वारा रखा गया है,समाज के सभी बंधुओं से इस कार्यक्रम में समलित होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.