A description of my image rashtriya news बिछिया में मूसलाधार बारिश का कहर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बिछिया में मूसलाधार बारिश का कहर

 


बिछिया में मूसलाधार बारिश का कहर 

  • घरों में घुसा पानी, मार्ग अवरुद्ध
  • बाढ़ में बहे युवक का नहीं चला पता
  • मौसम विभाग की चेतावनी
  • मंडला में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना
  • प्रशासन और पुलिस अलर्ट

मंडला . इस वर्ष जून माह से ही शुरू हुई बारिश का दौर अब मूसलाधार रूप ले चुका है, जिले के भुआ बिछिया और अंजनिया क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। विगत एक सप्ताह से हो रही धुआंधार बारिश ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है, जिसके कारण उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

जानकारी अनुसार पिछले तीन दिनों की लगातार बारिश से बिछिया क्षेत्र के मेढ़ाताल और भावन गांव में नदी, नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे बारिश का पानी सीधे घरों में घुस गया है। कई ग्रामीणों के घर इस मूसलाधार बारिश से प्रभावित हुए है। जिसके बाद ग्रामीणों को बिछिया पुलिस ने तत्काल पंचायत भवन में उनके लिए व्यवस्था कर सुरक्षित जगहों पर भेजा है।

बाढ़ में बहा युवक, तलाश जारी 

अत्यधिक बारिश के कारण बिछिया नगर के नदी, नाले उफान पर हैं। गुरूवार को हुई जोरदार बारिश के चलते भुआबिछिया के वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद त्रिवेणी तेकाम के 40 वर्षीय देवर गणेश टेकाम नाला पार करते समय बाढ़ की चपेट में आने से बह गए। घटना की सूचना परिजनों और बिछिया पुलिस को दी गई। जिसके बाद ग्रामवासी परिवार सहित मौके पर पहुंचे और बिछिया पुलिस बल गणेश की तलाश में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक गणेश तेकाम का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम लगातार गणेश की तालाश कर रही है।

सड़क संपर्क कटा, मार्ग हुआ अवरुद्ध 

मूसलाधार बारिश का असर यातायात पर भी पड़ा है। बिछिया से घुघरी मार्ग पर पडऩे वाले नदी-नाले जिनमें ग्राम देई स्कूल के समीप का नाला और लपटी गांव के पास वाला नाला बाढ़ की चपेट में आ गया और मार्ग अवरूद्ध हो गया। पुल, पुलियों के ऊपर से बाढ़ का पानी बहता रहा। इसके चलते दोनों तरफ का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। इन स्थानों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है, जिससे किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके और लोगों को सुरक्षित रहने की हिदायत दी जा सके।

मौसम विभाग की चेतावनी 

भू-अभिलेख विभाग के अनुसार जिले में औसतन 19.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें मंडला और बिछिया में ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मंडला जिले में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा करने से बचने और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की है।

इनका कहना है

थाना प्रभारी बिछिया ने बताया पुलिस बल के साथ एसडीआरएफ की टीम लगातार खोज कर रही हैं, अब तक नाले में बहे युवक का कही पता नहीं चला है, इसके साथ ही शमशान घाट एनीकट के आगे घने बेशरम की झाडिय़ों में भी खोज की जा रही है ,
धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी बिछिया



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.