A description of my image rashtriya news सुरपन और मटियारी नदियां उफान पर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सुरपन और मटियारी नदियां उफान पर

 


सुरपन और मटियारी नदियां उफान पर 

सुरपन और मटियारी नदियां उफान पर, कई गाँव जलमग्न

  • अंजनियां में बाढ़ जैसे हालात
  • मटियारी डेम के सभी गेट खुले
  • प्रशासन अलर्ट
  • निचले इलाकों में घुसा पानी
  • संपर्क मार्ग अवरुद्ध

मंडला . पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अंजनियां क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। सुरपन और मटियारी नदियां अपने पूरे उफान पर हैं, जिससे अनेक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अंजनिया क्षेत्र के जगनाथर, सरईटोला और भवान जैसे गांवों के कई घर पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। भवान गांव में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिछिया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बताया गया कि स्थानीय प्रशासन स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए तत्पर है।

जानकारी अनुसार अंजनिया क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे अंजनियां का कई क्षेत्रों से संपर्क टूट गया है। रामनगर, बम्हनीबंजर और हिरदेनगर समेत अन्य ग्रामों का अंजनियां से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। अंजनियां बायपास पर भी सड़क के ऊपर पानी आ जाने से यातायात बाधित हुआ है। इसके साथ ही अंजनियां से सरईटोला जाने वाला प्रमुख मार्ग भी बंद हो गया है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मूसलाधार और तेज बारिश ने किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि खेतों में पानी भरने से फसलों को क्षति पहुंची है।

मटियारी डेम के सभी गेट खोले गए 

अंजनिया क्षेत्र में भारी बारिश के चलते लबालब भरे मटियारी डेम के गुरुवार को सभी 6 गेट खोल दिए गए हैं। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मटियारी जलाशय का निर्धारित भराव स्तर बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। गुरुवार शाम 5.30 बजे तक बांध के सभी गेट 90 सेंटीमीटर तक खोले गए थे। अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि बारिश की तीव्रता बढ़ती है, तो गेटों से और अधिक पानी छोड़ा जा सकता है, जिससे निचले इलाकों में पानी का स्तर और बढ़ सकता है।

डेम के गेट खोलने की कराई मुनादी 

जल संसाधन विभाग द्वारा मटियारी बांध के गेट खोले जाने की मुनादी आसपास के गांवों में करा दी गई है। इसके साथ ही ग्रामीणों को नदी-नालों के किनारे न जाने और सुरक्षित रहने की हिदायत दी है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की है। आने वाले समय में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए, क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.