अतिक्रमण कर रखे बंद पड़ी गुमठी और ठेले नगर पालिका ने हटाया
अतिक्रमण कर रखे बंद पड़ी गुमठी और ठेले नगर पालिका ने हटाया
- चबूतरों को गोदाम बनाकर छोटे व्यापारियों को पाल पर्दे में व्यापार करने पर मजबूर
- चबूतरो पर कब्जाधारियों से मुक्त कराकर छोटे व्यापारियों को दिया जाए
नैनपुर - विगत वर्षों से नगर पालिका भूमि क्षेत्र पर अवैध कब्जा अपनी जड़ फैला रहा था। बुधवारी बाजार में सीमित जगह होने के चलते व्यापारियों के लिए जगह का अभाव है किंतु अतिक्रमण धारी ने बंद पड़ी गुमठी और ठेलो को जमा कर अपना कब्जा बनाए रखा है जिसे देखते हुए नगर पालिका नैनपुर के द्वारा कार्यवाही की गई और बुधवारी बाजार में जितनी भी बंद पड़ी गुमठी और ठेले लगे हुए थे नगर पालिका ने उन स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया है। विगत दिनों पूर्व में भी वार्ड नंबर 12 में लग रही अवैध सब्जी बाजार को भी नगर पालिका के द्वारा उठाया गया था नगर पालिका के द्वारा सब्जी विक्रेताओं के लिए चबूतरे का निर्माण किया गया था उन चबूतरों में आज गोदाम बनाकर छोटे व्यापारियों को पाल पर्दे में व्यापार करने मजबूर कर दिया गया अब नगर पालिका को निर्मित चबूतरो पर भी अपना ध्यान केंद्रित करना होगा और उन चबूतरो पर कब्जाधारियों से मुक्त कराकर छोटे व्यापारियों को दिया जाना चाहिए जिससे छोटे व्यापारी भी व्यापार कर भरण पोषण कर सके।
कोई टिप्पणी नहीं