A description of my image rashtriya news चांदाफोर्ट, गोंदिया एवं नैनपुर स्टेशनों पर एटीवीएम संचालन हेतु फैसिलिटेटरों की हुई नियुक्ति - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

चांदाफोर्ट, गोंदिया एवं नैनपुर स्टेशनों पर एटीवीएम संचालन हेतु फैसिलिटेटरों की हुई नियुक्ति

 


चांदाफोर्ट, गोंदिया एवं नैनपुर स्टेशनों पर एटीवीएम संचालन हेतु फैसिलिटेटरों की हुई नियुक्ति


  • रेलवे स्टेशनों पर एटीवीएम संचालन के लिए फैसिलिटेटरों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ


  • सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के साथ-साथ सामान्य नागरिकों को भी फैसिलिटेटर के रूप में कार्य करने का अवसर


नैनपुर -- यात्रियों को त्वरित टिकटिंग सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल द्वारा अपने प्रमुख स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) की सेवा प्रदान की गई है। इस व्यवस्था से यात्रियों को लंबी कतारों से निजात मिलती है और सामान्य टिकट प्राप्त करना अधिक सहज हो जाता है।



इसी क्रम में चांदाफोर्ट, गोंदिया तथा नैनपुर रेलवे स्टेशनों पर एटीवीएम संचालन के लिए फैसिलिटेटरों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इस हेतु संबंधित निविदा सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई है। नवीन नियमावली के तहत अब सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के साथ-साथ सामान्य नागरिकों को भी फैसिलिटेटर के रूप में कार्य करने का अवसर मिलेगा। हालांकि प्राथमिकता पूर्व रेलवे सेवाओं से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी जाएगी। यदि उपयुक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी निविदा प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं होते हैं, तो आम नागरिकों को यह अवसर प्रदान किया जाएगा। एटीवीएम फैसिलिटेटर का कार्य स्टेशन पर यात्रियों को एटीवीएम के माध्यम से टिकट प्राप्त करने में सहायता करना होगा।


 इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी स्टेशन प्रबंधक से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस प्रक्रिया में भाग लेकर स्वावलंबन का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.