A description of my image rashtriya news फिर बंधा नाला में एक ट्रक फंसा और पिक पलटी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

फिर बंधा नाला में एक ट्रक फंसा और पिक पलटी

 




फिर  बंधा नाला में  एक ट्रक फंसा और पिक पलटी 


  •  बेलगाम नौकर शाही कार्यवाही सिर्फ कागजो तक सीमित

  • घटना पर हो रही घटना  आखिर कहां है जिम्मेदार 


नैनपुर - थाना क्षेत्र नैनपुर के बंधा नाला में घटना रुकने का नाम भी नही ले रही है कल ही एक ट्रक फंसा था,बमुश्किल उसको निकाल के अलग किया गया,, गड्ढा को पूरा नहीं गया नतीजा  एक ट्रक फंसा फिर मौके पर और एक पिक अप पलट गई  ये अच्छा देव संयोग रहा कल और आज की किसी को चोट नहीं आई 





  • मंगलवार को जन सुनवाई में नागरिक मंच नैनपुर ने एस डी एम नैनपुर आशुतोष महादेव ठाकुर को शिकायत की थी जिस पर दोनों नैनपुर से डिठौरी मार्ग पर भारी वाहन निषेध का बोर्ड लगाने लोक निर्माण विभाग के नैनपुर एसडीओ को बोला गया था पर उनने ना हा बोला न ही नहीं लगाया न गड्ढा भरा नतीजा फिर दो गाड़ी फंसी पड़ी है

नैनपुर से सर्रा सड़क मार्ग बनने से वो बंद है आम तौर पर जन मानस इस सड़क मार्ग का उपयोग कर रहा है पर यहां बड़ी गाड़ी निकल नहीं पा रही है और गढ्ढा अलग घटना कर रहा है एक बात तो तय है मंडला जिले में नौकर शाही सर चढ़ के बोल रही है जिसका उदाहरण लोक निर्माण विभाग है जो जन हित में एस डी एम नैनपुर आशुतोष महादेव ठाकुर का ही निर्देश हवा में उड़ा रहा है और घटना कल से आज तक दो दिन में 3 हो गई ठेकेदार भी लीपा पीता में विभाग के साथ पैसा खाने में मस्त है




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.