नशे से दूरी है जरूरी! हैदरपुर स्कूल में पुलिस और बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला, दी नशा मुक्ति की मिसाल"
बुरहानपुर
"नशे से दूरी है जरूरी! हैदरपुर स्कूल में पुलिस और बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला, दी नशा मुक्ति की मिसाल"
"बुरहानपुर जिले में चल रहा है नशा मुक्ति का महाअभियान... और अब इसमें स्कूली बच्चे भी बन रहे हैं जागरूकता के योद्धा!"
"नशे के खिलाफ बुरहानपुर पुलिस का ‘सर्वसुखाय जनहिताय’ मिशन अब गांव-गांव तक पहुँच चुका है। इसी क्रम में मंगलवार को नेपानगर के ग्राम हैदरपुर स्थित पीएम श्री स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।"
स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर 'नशे से दूरी है जरूरी' का संदेश दिया। इस अवसर पर बच्चों को बताया गया कि नशा न केवल शरीर को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज को भी बर्बादी की ओर ले जाता है।"
"पुलिस टीम ने बच्चों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी और उन्हें जीवन में कभी नशा न करने की शपथ भी दिलाई। छात्रों ने हाथ उठाकर वादा किया कि वे खुद भी नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।"
"‘हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे एक स्वस्थ, सुरक्षित और नशामुक्त समाज में बड़े हों।’ – ज्ञानू जायसवाल, थाना प्रभारी नेपानगर"
"बुरहानपुर जिले में 15 से 30 जुलाई तक चल रहे इस नशा मुक्ति अभियान में पुलिस और आमजन के साथ अब स्कूली बच्चे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ये सिर्फ एक श्रृंखला नहीं, बल्कि एक जन-जागरूकता की मजबूत कड़ी है।"
"स्कूल से उठी नशा मुक्ति की आवाज़! हैदरपुर के पीएम श्री स्कूल में बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया संदेश — 'नशे से दूरी है जरूरी!' पुलिस का जन अभियान बना प्रेरणा।"
कोई टिप्पणी नहीं