चलती कार में लगी भीषण आग
चलती कार में लगी भीषण आग
चलती कार में लगी भीषण आग, सराफा व्यापारी सुरक्षित
- मुनु साप्ताहिक बाजार जा रहे व्यापारी की कार झीना घाट के पास बनी आग का गोला
- बड़ा नुकसान टला
मंडला. मंडला जिले के झीना घाट में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब मुनु साप्ताहिक बाजार जा रहे एक सराफा व्यापारी की चलती कार में अचानक आग लग गई. यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हिरदेनगर चौकी के अंतर्गत झीनाघाट के समीप हुई. गनीमत रही कि कार सवार दोनों व्यक्तियों ने समय रहते कार से उतरकर अपनी जान बचा ली.

जानकारी के अनुसार, सराफा व्यापारी अरुण सोनी अपने एक साथी के साथ कार में सोना-चांदी के आभूषण लेकर मुनु साप्ताहिक बाजार जा रहे थे. झीना घाट के पास अचानक उनकी कार से धुआं निकलने लगा. जब तक वे कुछ समझ पाते, आग की लपटें तेज हो गईं. कार सवारों ने गाड़ी में रखे पीने के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि वे सफल नहीं हो सके.

आग को बढ़ता देख, दोनों कार सवारों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार में रखे आभूषण और अन्य कीमती सामान बाहर निकाल लिए और सुरक्षित दूरी पर चले गए. कुछ ही देर में पूरी कार आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई. हिरदेनगर पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रही है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
कोई टिप्पणी नहीं