A description of my image rashtriya news भारी बारिश से नर्मदा का रपटा पुल डूबा, थावर डैम के गेट खुले - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

भारी बारिश से नर्मदा का रपटा पुल डूबा, थावर डैम के गेट खुले


भारी बारिश से नर्मदा का रपटा पुल डूबा, थावर डैम के गेट खुले


 मंडला: मंडला जिले में मंगलवार दोपहर से लगातार भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। नर्मदा महिष्मती घाट का छोटा रपटा पुल फिर डूब गया। कलेक्टर ने 7-8 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी घोषित की। थावर डैम के 3 गेट खोले गए, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया। खेत तालाब बन गए, जिससे किसान परेशान हैं। प्रशासन ने नदियों से दूर रहने की चेतावनी दी है।

बारिश से जनजीवन प्रभावित

मंडला जिले में दोपहर बाद से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से महिष्मती घाट का छोटा रपटा पुल डूब गया, जिससे आवागमन बाधित हुआ। लगातार बारिश के कारण खेतों में जलभराव हो गया, और फसल बोने का मौका नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। कई खेत तालाब में तब्दील हो चुके हैं, जिससे कृषि कार्य ठप हो गया है।



थावर डैम के गेट खुले

लगातार बारिश के कारण मट्यारी डैम के 6 गेट पहले ही खोले जा चुके थे। मंगलवार को थावर डैम के 3 गेट 40 सेंटीमीटर तक खोले गए, जिससे 106.12 घनमीटर प्रति सेकंड की दर से पानी छोड़ा जा रहा है। परियोजना अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि नजदीकी गांवों में मुनादी कर अलर्ट जारी किया गया है। डैम की निगरानी के लिए कर्मचारी तैनात हैं, और बारिश के आधार पर गेट खुले रह सकते हैं।

प्रशासन का अलर्ट

प्रशासन ने थावर डैम के गेट खुलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया है। नदियों और नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन ने स्कूलों में 7-8 जुलाई की छुट्टी घोषित कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की है। भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, और बचाव कार्यों के लिए SDRF और पुलिस तैनात हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.