A description of my image rashtriya news ईओडब्ल्यू ने कसा डिप्टी कमिश्नर पर शिकंजा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ईओडब्ल्यू ने कसा डिप्टी कमिश्नर पर शिकंजा

 


 ईओडब्ल्यू ने कसा डिप्टी कमिश्नर पर शिकंजा 

डिप्टी कमिश्नर पर ईओडब्ल्यू का शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

  • कान्हा के पास आलीशान रिसॉर्ट और हाईवे पर ढाबा मिला, दस्तावेजों की हो रही जांच

मंडला . भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे की मंडला में मिली संपत्ति पर ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की। बताया गया कि ईओडब्ल्यू की कार्रवाई मंगलवार से शुरू हुई। इस कार्रवाई में ईओडब्ल्यू की टीम ने गुरुवार को मंडला में डिप्टी कमिश्नर की मिली संपत्तियों की जांच की, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

जांच के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम को कान्हा नेशनल पार्क के मोचा के पास जमीन मिली है। इसके अलावा मोचा में ही मराठा रेस्टोरेंट से सटा हुआ एक 10 लग्जरी कमरों का नवनिर्मित रिसॉर्ट भी मिला है। इस रिसॉर्ट के सामने के हिस्से में दुकानें भी बनाई गई हैं। पर्यटन क्षेत्र में इस तरह की व्यावसायिक संपत्ति मिलना जांच के दायरे को और बढ़ा दिया है।

बताया गया कि ईओडब्ल्यू की टीम ने मंडला जबलपुर नेशनल हाईवे 30 मार्ग में स्थित ग्राम बबैहा में एक ढाबा भी खोज निकाला। ये सभी संपत्तियां डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के पद और आय से अधिक संपत्ति होने का संकेत दे रही हैं। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के अनुसार टीम अभी मोचा और ग्राम बबैहा में मिली इन सभी संपत्तियों की जांच कर रही है। मिली इन संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों और उनके स्वामित्व की गहन पड़ताल की जा रही है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये संपत्तियां वैध तरीके से अर्जित की गई हैं या नहीं।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.