भुआ बिछिया को मिला अध्यक्ष
भुआ बिछिया को मिला अध्यक्ष
- नगर परिषद भुआ बिछिया को मिला स्थाई अध्यक्ष घोषित
- रजनी मरावी को अध्यक्ष पद में विजय घोषित किया गया
मंडला- मंडला जिले के नगर परिषद भुआ बिछिया जिला मण्डला क्षेत्रांतर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उप नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत हाल ही में वार्ड क्रमांक 13 में संपन्न हुये चुनाव के पश्चात अध्यक्ष निर्वाचन सम्मिलन नगर परिषद भुआ बिछिया के सभा कक्ष में किया गया निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी सोनालीदेव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस एवं 14 पार्षदगणों की उपस्थिती सम्मिलन बैठक समय 11.00 बजे स्थान- नगर परिषद भुआ बिछिया कार्यालय सभा कक्ष, में आहुत की गई निर्वाचन प्रक्रिया अंतर्गत निर्धारित समयावधि में 2 अभ्यर्थियों के नामनिर्देशन पत्र पहला त्रिवेणी तेकाम एवं द्वितीय रजनी मरावी के द्वारा प्रस्तुत पत्र के पश्चात प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा इसी क्रम में अभ्यर्थी द्वारा नामनिर्देशन पत्र वापसी नहीं हुई 2 नामनिर्देशन पत्र स्वीकृत किये गये हैं
इसके पश्चात मतदान प्रक्रिया पूर्ण हुई जिसमें अध्यक्ष पद हेतु कुल 14 मत डाले गये जिसमें रजनी मरावी को 8 मत एवं त्रिवेणी तेकाम को 6 मत प्राप्त हुये जिसके परिणामस्वरूप 2 मतों से रजनी मरावी को अध्यक्ष पद में विजय घोषित करते हुये पीठासीन अधिकारी नगर परिषद बिछिया सोनलीदेव के द्वारा विजय घोषित निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिसमें निर्वाचित पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु धन्यवाद एवं साधुवाद व्यक्त किया गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं