A description of my image rashtriya news समाज सेवा को समर्पित नेतृत्व: मनोज तारवाला अध्यक्ष मनोनीत, कार्यकारिणी व समितियाँ घोषित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

समाज सेवा को समर्पित नेतृत्व: मनोज तारवाला अध्यक्ष मनोनीत, कार्यकारिणी व समितियाँ घोषित

सम्मेलन सम्पन्न

श्री बृहद गुजराती समाज बुरहानपुर द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया ,मनोज तारवाला समाज अध्यक्ष के पद की हुई घोषणा ,तारवाला अध्यक्ष पद पर हुए मनोनीत , हुई ताजपोशी ।

श्री बृहद गुजराती समाज बुरहानपुर का सम्मेलन दिनांक 20 जुलाई, 2025 रविवार को प्रात 9:30 बजे से लेवा पाटीदार समाज भवन में आयोजित किया गया। जिसमे आगामी 03 वर्ष के लिए अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का गठन की घोषणा भी की गई,जिसमे में विभिन्न समितियों का भी गठन भी किया गया, मीडिया प्रभारी गोपाल देवकर ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित भागवत भूषण हरिकृष्ण मुखिया जी, महापौर माधुरी बेन पटेल, पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश भाई श्रॉफ कार्यक्रम अध्यक्ष, विशेष अतिथि श्री अतुल भाई पटेल कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम में सलाहकार मंडल के वरिष्ठ सदस्य , पदाधिकारी गण,नवीन कार्यकारिणी सदस्य एवं समितियों के सदस्य भी उपस्थित रहे ,सर्व प्रथम कार्यक्रम मां सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ ,तो वही सभी अतिथियों ने दीप प्रजवलन कर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज के पूर्व अध्यक्ष सुरेश भाई श्रॉफ ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को अपना योगदान देना ही सबसे बड़ा कार्य होता है यदि समाज को हम अपना समय देते हैं तो समाज हमें आगे बढाता है, अपने प्रेरणामयी उद्बोधन के साथ ही वृहद गुजराती समाज के 11 वे अध्यक्ष के रूप में मनोज भाई तारवाला के नाम की घोषणा की और उन्हें आगामी कार्यक्रम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी प्रेषित की , तत्पश्चात भागवत भूषण हरीकृष्ण मुखियाजी ने उन्हें दुपट्टा और पुष्पमाला पहनाकर अध्यक्ष के रूप में अभिवादन किया, तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढाते हुए मनोज तारवाला अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं समितियो के नाम की घोषणा भी की , जिसमें उपाध्यक्ष हेमेंद्र गोविंदजीवाला, सचिव प्रशांत श्रॉफ, सहसचिव दिनेश तारकश, कोषाध्यक्ष सुनील भाई शाह, मीडिया प्रभारी गोपाल देवकर द्वितीय मीडिया प्रभारी धन्नालाल दलाल संस्कृति समिति प्रमुख अनिल शाह ,परिचय सम्मेलन समिति प्रमुख हेमेंद्र गोविंदजीवाला, शिक्षा समिति प्रमुख नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य समितियो सहित महिला मंडल का भी गठन किया गया, कार्यक्रम मैं सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों के परिचय के साथ ही उन्हें उनके पद की घोषणा भी की गई, यह बड़े ही हर्ष का विषय था कि इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ एवं पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,इस अवसर पर महापौर माधुरी पटेल ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि 1988 में मेरा विवाह भी सामूहिक विवाह में हुआ था तो मैं समाज से अपेक्षा करती हूं कि परिचय सम्मेलन के साथ-साथ सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाए ताकि समाज और सरकार दोनों इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का हिस्सा बन सके ,वही कार्यक्रम का संचालन अनिल शाह ने किया तथा आभार प्रशांत श्रॉफ ने माना उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी गोपाल देवकर ने दी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.