A description of my image rashtriya news चोरों का दुस्साहस! पुलिस हेड क्वार्टर में घुसकर किया हमला, जवान पर फेंके पत्थर! - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

चोरों का दुस्साहस! पुलिस हेड क्वार्टर में घुसकर किया हमला, जवान पर फेंके पत्थर!

चोरों का दुस्साहस! पुलिस हेड क्वार्टर में घुसकर किया हमला, जवान पर फेंके पत्थर!*


 पुलिस क्वार्टर में चोरों की घुसपैठ

पत्थरबाज़ी कर भागे बदमाश, परिजनों में दहशत का माहौल।


बुरहानपुर ज़िले के पातोडा क्षेत्र में स्थित पुलिस हेड क्वार्टर अब खुद असुरक्षा की चपेट में आ चुका है। शनिवार देर रात 2 से 3 बजे के बीच कुछ अज्ञात चोर चोरी की नीयत से क्वार्टर परिसर में घुस आए। यह वही स्थान है जहां ज़िले के पुलिसकर्मी अपने परिजनों के साथ निवास करते हैं। अब जब वर्दीधारी रक्षकों के घर ही निशाना बनने लगे हैं, तो सवाल उठने लाज़मी हैं — क्या अब पुलिस भी महफूज़ नहीं?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर चोरी की मंशा से परिसर में दाखिल हुए, लेकिन एक सतर्क पुलिस जवान की नज़र उन पर पड़ गई। जवान ने जैसे ही हरकत महसूस की, तत्काल प्रतिक्रिया दी, जिससे चोरों की योजना विफल हो गई। बचने की कोशिश में चोरों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले।

इस घटना के बाद से क्वार्टर में रह रहे पुलिसकर्मियों के परिजन भयभीत हैं। पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा लगातार अपराध पर नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं, फिर भी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अब पुलिस के घरों तक पहुंचने लगे हैं।

*चार चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए टीम बनाई , जिसमें दो चोरों द्वारा पहरेदारी की जा रही थी, वही दो चोर परिसर में घुसकर रेकी कर रहे थे।*
*पुलिस जवान की सतर्कता के चलते बड़ी चोरी होती होती बच गई।*

पुलिस प्रशासन पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं — जब रक्षक ही सुरक्षित नहीं, तो आम जनता की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?

अब देखना यह है कि पुलिस इस दुस्साहसिक वारदात पर क्या ठोस कार्रवाई करती है।
क्योंकि अब वक्त आ गया है — चुप्पी नहीं, सख़्ती की!

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.