हैदरपुर में गूंजा नारा — 'नशे से दूरी है ज़रूरी', मानव श्रृंखला बनाकर दिलाई शपथ!
हैदरपुर में गूंजा नारा — 'नशे से दूरी है ज़रूरी', मानव श्रृंखला बनाकर दिलाई शपथ!
बुरहानपुर जिले में "नशे से दूरी है ज़रूरी" अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता का संदेश गांव-गांव तक पहुंच रहा है। इसी कड़ी में ग्राम हैदरपुर में आज रविवार दोपहर 3 बजे नावरा चौकी प्रभारी हेमन्त चौहान के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामीणों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया और उन्हें नशा मुक्त समाज निर्माण की शपथ दिलाई गई। चौकी प्रभारी श्री हेमन्त चौहान ने कहा, "नशा सिर्फ शरीर नहीं, सोच को भी खोखला करता है। युवा पीढ़ी को बचाने के लिए हमें अब एकजुट होकर खड़े होना होगा।"
इस अवसर पर पुलिस हेड कांस्टेबल संदीप पटेल, हेड कांस्टेबल वसीम, इकबाल सर और अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में नशे के विरुद्ध आवाज़ बुलंद की और इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
जिलेभर में यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक थाना एवं चौकी स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशा मुक्त बनाना और युवाओं को इससे दूर रखने के लिए प्रेरित करना है।
बुरहानपुर पुलिस का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक सशक्त कदम है, जिसे लगातार जन सहयोग भी मिल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं